AAP के कई बड़े नेता हुए शामिल
राष्ट्रीय राजधानी में झुग्गी-झोपडियों के खिलाफ चल रहे अभियान को लेकर दिल्ली (Delhi) की राजनीति गरमा गई है। दिल्ली सरकार के इस एक्शन के विरोध में रविवार को आम आदमी पार्टी ने जंतर-मंतर पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह सहित AAP के कई बडे नेता शामिल हुए और भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। जिस दिन ये 40 लाख लोग सडकों पर उतर आए, इनको नानी याद आ जाएगी।’ केजरीवाल (Kejariwal) ने लोगों से अपनी एकता बनाए रखने का आह्वान करते हुए कहा, ‘आप लोगों की सबसे बडी ताकत आपकी एकता है। अब वक्त आ गया है, आवाज उठाने का।’
भाजपा की नजर आपकी जमीन पर है: केजरीवाल
जंतर-मंतर से भाजपा के खिलाफ हुंकार भरते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘चुनाव से पहले मैंने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें कहा था कि आप उन्हें (भाजपा को) भूलकर भी वोट न दें, क्योंकि उनकी नजर आपकी जमीन पर है। अगर आप उन्हें वोट देंगे तो वो एक साल के अंदर आपकी झुग्गी-झोपडियां तोड देंगे।’ केजरीवाल ने आगे कहा, ‘मैंने कहा था कि वो एक साल में तोड देंगे, लेकिन किसे पता था कि ये तो 5 महीने में ही आपके घर तोडकर पूरी दिल्ली का सत्यानाश कर देंगे।’
गरीबों को मरने के लिए छोड दिया है..
केजरीवाल ने भाजपा पर दिल्ली को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘उन्होंने बुलडोजर चलाकर दिल्ली को बर्बाद कर दिया। इतनी गर्मी में, 50 डिग्री सेल्सियस में, वो गरीबों की झुग्गियां तोड रहे हैं, जिससे वो सडक पर चलने के लिए भी लाचार हो गए हैं।’ उन्होंने गरीबों की दुर्दशा पर जोर देते हुए कहा, ‘गरीब आदमी अपनी झुग्गी के पास काम करता है… अगर झुग्गी टूटती है तो उसकी रोजी-रोटी भी बर्बाद हो जाती है… उन्होंने गरीबों को मरने के लिए छोड दिया है।’
BJP के झुग्गी तोड़ो अभियान पर Arvind केजरीवाल ने साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ गारंटी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने तंज कसा, ‘मोदी जी आए थे और गारंटी देकर गए थे – ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’, दरअसल उनका असली मतलब था – ‘जहां झुग्गी, वहां मैदान’, वोट दे दो, फिर सारी झुग्गियां तोड देंगे और गरीबों को सडकों पर ला देंगे। अब वो ये कर रहे हैं – एक-एक करके आपके घर को माटी में मिला रहे हैं।’ उन्होंने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा, ‘बीजेपी का एक बडा नेता कह रहा था कि बीजेपी दिल्ली की सारी झुग्गियां तोडेगी। लेकिन शायद वो भूल गए कि इन झुग्गियों में 40 लाख लोग रहते हैं। जिस दिन ये 40 लाख लोग सडकों पर उतर आए, इनको नानी याद आ जाएगी।’ केजरीवाल ने लोगों से अपनी एकता बनाए रखने का आह्वान करते हुए कहा, ‘आप लोगों की सबसे बडी ताकत आपकी एकता है। अब वक्त आ गया है, आवाज उठाने का।’
- News Hindi : पंचायत चुनाव नतीजों से कांग्रेस का पतन शुरू: केटीआर
- Auction players list : IPL 2026 नीलामी: किस देश के सबसे ज्यादा खिलाड़ी? भारत 244 के साथ नंबर 1…
- Amritsar bomb threat : अमृतसर में बम धमकी से हड़कंप: छह स्कूल बंद, पुलिस अलर्ट…
- Harish Rao criticism : हरीश राव का बड़ा वार: रेवंत रेड्डी की सरकार पर ‘Poison 2047’ आरोप…
- Breaking News: AI: AI चैटबॉट्स से ₹450 लाख करोड़ की रिकॉर्ड शॉपिंग का अनुमान