తెలుగు | Epaper

Latest News : अमित पंडित अमेरिका में गिरफ्तार, बिश्नोई गैंग को झटका

Surekha Bhosle
Surekha Bhosle
Latest News : अमित पंडित अमेरिका में गिरफ्तार, बिश्नोई गैंग को झटका

जयपुर: कुख्यात गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई-रोहित (Bishnoi-Rohit) गोदारा को बड़ा झटका लगा है। उनके गैंग के बड़े बदमाश अमित पंडित को अमेरिका में पकड़ लिया गया है। अब अमित पंडित को जल्द ही भारत लाया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक, अब विदेश में छिपे रोहित गोदारा तक पहुंचने का रास्ता आसान हो सकता है। अमित पंडित के खिलाफ विदेश में लिए गए एक्शन के बारे में ADG क्राइम दिनेश एमएन ने जानकारी दी है

कैसे हुई गिरफ्तारी?

राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की वजह से गैंगस्टर अमित शर्मा उर्फ जैक पंडित को गिरफ्तार किया जा सका है। यह पूरी कार्रवाई (AGTF) की सूचना पर अमेरिकी एजेंसियों की तरफ से अंजाम दी गई। अब अमेरिका से गैंगस्टर को लाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। इसके लिए राजस्थान पुलिस सीबीआई और इंटरपोल का सहारा ले रही है।

क्राइम दिनेश MN ने पकड़े गए बदमाश के बारे में क्या बताया?

एडीजी क्राइम दिनेश MN ने बताया कि गैंगस्टर अमित शर्मा उर्फ जैक पंडित को एजीटीएफ की सूचना से अमेरिकी एजेंसियों ने गिरफ्तार किया है। बदमाश जैक पंडित विदेश में बैठकर आपराधिक गतिविधियां कर रहा था। यह गैंग के लिए फाइनेंस का काम संभालता था। वह एक्सटॉर्सन मनी को विदेशों में रिसीव करने और विभिन्न माध्यम से गैंग्स के सदस्यों तक पहुंचाने का मुख्य रूप से कार्य करता था।

एडीजी क्राइम दिनेश MN ने बताया कि इसके अलावा पंडित, गैंग के जो सदस्य भारत से विदेश में छिपने के लिए भाग जाते थे उनको विदेश में शरण दिलाने और उनको पैसे उपलब्ध करवाने के साथ उनके लिए फर्जी दस्तावेज तैयार करने का काम कर रहा था। रोहित गोदारा जब भारत से भाग कर गया था तो अमित पंडित ने ही इसको रुकवाने की व्यवस्था की थी।

अन्य पढ़ें: दिवाली पर पटाखों के लिए सिर्फ दो घंटे की छूट

सूचना मिलने पर डीआईजी योगेश यादव और दीपक भार्गव के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया गया था। इस टीम का नेतृत्व एडिशनल एसपी सिद्धार्थ शर्मा ने किया। उन्होंने बताया कि अमित शर्मा श्रीगंगानगर इलाके का रहने वाला था और कई मामलों में वांछित चल रहा था। इस दौरान वह मौका पाकर विदेश भाग गया और सक्रिय रूप से काम करने लगा। जैसे-जैसे हम लोगों को जानकारी मिली वैसे-वैसे चैन सिस्टम को खंगाला गया।

सुल्तान उर्फ डॉक्टर उर्फ पंडित जी उर्फ अर्पित

उन्होंने बताया कि गैंग में उसको जैक उर्फ सुल्तान उर्फ डॉक्टर उर्फ पंडित जी उर्फ अर्पित आदि के नाम से जाना जाता था। वहीं उन्होंने बड़ी जानकारी देते हुए बताया कि देश-विदेश में यह गैंग ऐसे लोगों की भी मदद ले रही है, जिनके रिश्तेदार, सहयोगी और मित्र विदेश में काम कर रहे हैं और विदेशों में काफी समय से रह रहे हैं। इन लोगों की भी सूची तैयार कर डाटा एजीटीएफ ने जुटाया है। अब जो लोग देश-विदेश में बैठकर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस गैंग को किसी भी प्रकार से  मदद पहुंचाएंगे तो उन पर नए कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।

कौन हैं लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा?

लॉरेंस बिश्नोई एक कुख्यात भारतीय गैंगस्टर हैं, जो अपहरण, हत्या, जबरन वसूली, ड्रग तस्करी और हथियारों की तस्करी जैसे अपराधों के लिए जाना जाता है। उसका नेटवर्क उत्तर भारत में फैला हुआ है। लॉरेंस राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में कई गैंगवारों का केंद्र रहा है।

2022 में हुई पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी लॉरेंस का नाम सामने आया था। वहीं साल 2024 में सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में भी लॉरेंस चर्चा में रहा। महाराष्ट्र के प्रसिद्ध बाबा सिद्दीकी मामले में भी उसके नाम की काफी चर्चा हुई। फिलहाल वो गुजरात के सबरमती जेल में बंद है और वहीं से अपना गैंग ऑपरेट करता है।

रोहित गोदारा का असली नाम रोहित राठौड़

वहीं रोहित गोदारा का असली नाम रोहित राठौड़ है। वह भी एक गैंगस्टर हैं, जो पहले मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता था और बाद में लॉरेंस बिश्नोई का खास बन गया। उसने जेल में रहते हुए लॉरेंस से संपर्क बनाया और अपराध की दुनिया में कूद पड़ा। अभी वह फरार है और विदेश में है। वह NIA द्वारा वांटेड है। रोहित का गैंग भी जबरन वसूली, हत्या और ड्रग तस्करी में सक्रिय है।

लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग के सदस्य लंबे समय से गैरकानूनी कामों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में इन लोगों के खिलाफ पुलिस भी अलर्ट मोड में है और इनकी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।

लॉरेंस बिश्नोई को कितने साल की सजा हुई थी?

बिश्नोई को अभी तक कोई एक निश्चित साल की जेल की सज़ा नहीं हुई है, क्योंकि वह कई आपराधिक मामलों में फँसे हुए हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास और वसूली शामिल है। वह 2015 से जेल में हैं और उन पर 22 से ज़्यादा मुक़दमे चल रहे हैं और 7 मामलों में उनकी जाँच चल रही है। हालाँकि, उनके आपराधिक नेटवर्क और कई हाई-प्रोफाइल हत्याओं से जुड़े होने के कारण उन्हें आजीवन कारावास की सज़ा भी सुनाई गई है।

बिश्नोई की शादी हुई है?

उन्होंने 24 दिसंबर 2023 को भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी परी बिश्नोई से विवाह किया।

अन्य पढ़ें:

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870