National : अमित शाह बोले– सुदर्शन रेड्डी की वजह से दो दशक नक्सलवाद

By Anuj Kumar | Updated: August 25, 2025 • 5:01 PM

नई दिल्ली,। आगामी 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति का चुनाव होना है। इसमें एनडीए और इंडिया गठबंधन ने अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। इसी बीच संविधान संशोधन बिल को लेकर भी देशभर में बहस छिड़ी हुई है। इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Sah) ने विपक्षी उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी (Surdarshan Reddy) पर सीधा हमला बोला है।

शाह का आरोप – नक्सलवाद को बढ़ावा देने में रेड्डी जिम्मेदार

अमित शाह ने कहा कि, इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी ने बतौर सुप्रीम कोर्ट जज सलवा जुडूम को खारिज कर दिया, जिससे आदिवासियों का आत्मरक्षा का अधिकार खत्म हो गया। इसी वजह से नक्सलवाद देश में दो दशकों से ज्यादा समय तक चला।” शाह ने तंज कसते हुए कहा कि रेड्डी की नियुक्ति में वामपंथी विचारधारा ही प्रमुख मानदंड रही होगी।

जेपीसी पर शाह का बयान – शामिल हों या न हों, काम होगा

संविधान (130वां संशोधन) विधेयक पर विपक्ष के रुख को लेकर शाह ने कहा कि सरकार ने इसे संयुक्त संसदीय समिति (JPC) को भेजकर समावेशी दृष्टिकोण अपनाया है। उनका कहना था –“हम चाहते हैं कि विपक्ष इसमें शामिल होकर अपनी राय दे, लेकिन अगर वे बहिष्कार करते हैं तो सरकार क्या करे? समिति हर हाल में काम करेगी और सभी पक्षों को सुनकर रिपोर्ट देगी।”

क्या है विवादित संशोधन विधेयक?

इस विधेयक में प्रावधान है कि यदि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या कोई मंत्री गंभीर अपराध में 30 दिनों से अधिक जेल में रहता है और उसे जमानत नहीं मिलती, तो उसे पद से हटना होगा। विपक्ष ने इसे असंवैधानिक करार दिया है और कड़ा विरोध जताया है।

विपक्ष पर दोहरे रवैये का आरोप

शाह ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उनके नेताओं का रवैया हमेशा विरोधाभासी रहा है। उन्होंने आप नेता अरविंद केजरीवाल का उदाहरण देते हुए कहा – भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाने के बावजूद उन्होंने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया।” उन्होंने आगे कहा कि यूपीए सरकार के दौर में जब लालू प्रसाद यादव को सजा हुई थी, तब मनमोहन सिंह सरकार ने एक अध्यादेश लाया कि अपील प्रक्रिया पूरी होने तक सांसद की सदस्यता खत्म नहीं होगी। शाह ने कहा कि यह विपक्ष का “दोहरे मापदंड” अपनाने का स्पष्ट उदाहरण है

जय शाह किसका बेटा है?

वे भारत के गृह मंत्री अमित शाह के पुत्र हैं। एन. श्रीनिवासन और शशांक मनोहर के बाद, वे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष बनने वाले तीसरे भारतीय हैं।

Read More :

# Amit sah news # Arvind kejriwal news # Breaking News in hindi # Latest news # Mumbai news # Surdarshan Reddy news #Hindi News #JPC news