Uttarakhand- अंकिता हत्याकांड- उत्तराखंड भाजपा प्रभारी पर उठे सवाल, कांग्रेस हुई हमलावर

By Anuj Kumar | Updated: December 24, 2025 • 11:01 AM

नई दिल्ली,। कांग्रेस ने अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder Case) में उत्तराखंड भाजपा प्रभारी का नाम सामने आने के बाद मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआई (CBI) से कराने की मांग की है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार दोषियों को बचाने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है।

सीबीआई जांच की मांग, सुप्रीम कोर्ट जज की निगरानी पर जोर

इंदिरा भवन स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल, प्रदेश कांग्रेस के सह-प्रभारी सचिव सुरेंद्र शर्मा और मनोज यादव ने कहा कि इस संवेदनशील मामले में निष्पक्ष जांच तभी संभव है, जब इसे सीबीआई को सौंपा जाए और उस पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के किसी वर्तमान या सेवानिवृत्त जज की निगरानी हो।

‘बेटी बचाओ’ का नारा खोखला: कांग्रेस

कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा उत्तराखंड में पूरी तरह खोखला साबित हो रहा है और राज्य में महिलाओं की सुरक्षा गंभीर खतरे में है।

ऑडियो क्लिप दिखाकर भाजपा पर गंभीर आरोप

गणेश गोदियाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक वीडियो दिखाया, जिसमें खुद को भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की पत्नी बताने वाली महिला यह दावा करती नजर आ रही है कि उसके पति की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग मौजूद है, जिसमें अंकिता भंडारी की हत्या का उल्लेख है।

उन्होंने कहा कि यह ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इसमें सुरेश राठौर यह कहते सुनाई देते हैं कि अंकिता की हत्या इसलिए हुई क्योंकि उस पर उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया जा रहा था।

सबूत मिटाने की साजिश का आरोप

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि अंकिता भंडारी के लापता होने के बाद उसका शव मिलने से पहले ही उसके कमरे को बुलडोजर से तोड़ दिया गया और बिस्तर को जलाने की कोशिश की गई। उन्होंने इसे सबूतों को नष्ट करने की साजिश करार दिया। उन्होंने सवाल उठाया कि यदि कार्रवाई करनी ही थी, तो होटल मालिक के निजी आवास पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

सरकार और एसआईटी पर निष्पक्षता न रखने का आरोप

गणेश गोदियाल ने उत्तराखंड सरकार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा नेताओं पर सत्ता का दुरुपयोग कर मामले को दबाने और प्रभावशाली लोगों को बचाने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में गठित एसआईटी ने निष्पक्ष जांच करने के बजाय गवाहों को डराने का काम किया।

पीएम मोदी से हस्तक्षेप की अपील

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और जांच सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में सीबीआई से कराई जाए, ताकि किसी भी तरह का दबाव जांच को प्रभावित न कर सके।

10–12 दिन में फैसला नहीं हुआ तो आंदोलन

कांग्रेस ने चेतावनी दी कि यदि अगले 10–12 दिनों में उत्तराखंड सरकार सीबीआई जांच की संस्तुति नहीं करती, तो पार्टी गढ़वाल मंडल मुख्यालय में बड़ा धरना-प्रदर्शन करेगी।

Read Also : कट्टरपंथियों के घेरे में यूनुस सरकार, शेख हसीना की आशंका पर उठे सवाल

न्याय मिलने तक जारी रहेगी लड़ाई

गणेश गोदियाल ने कहा कि अंकिता भंडारी को न्याय दिलाना सिर्फ एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे समाज और महिला सुरक्षा से जुड़ा सवाल है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषियों को सजा दिलाने तक कांग्रेस अपनी लड़ाई पूरी मजबूती से जारी रखेगी।

Read More :

# Ankita Bhandari Murder case News # Suresh Rathore News #BJP news #Breaking News in Hindi #CBI news #Congress news #Hindi News #Latest news #Pushkar singh dhami news #Social media news