हम में से बहुत सारे लोग अपने फेस की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए मेकअप के साथ-साथ कई घरेलू उपाय भी आजमाती हैं। वहीं चेहरे को ग्लो बनाए रखने के साथ आंखों से लेकर होंठ तक हर एक चीज का ध्यान रखती हैं। ऐसे में अगर आप भी मार्केट के प्रोडक्ट्स से ज्यादा घरेलू नुस्खों पर यकीन रखती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसी होममेड लिप बाम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको आप घर पर बना सकती हैं। वहीं इस लिप बाम की मदद से होंठ नेचुरली गुलाबी और खूबसूरत बन सकते हैं।

होममेड लिप बाम
बहुत सारी महिलाएं मार्केट के महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके अपने चेहरे को खूबसूरत बनाती हैं। तो वहीं कुछ महिलाएं चेहरे की परेशानी को कम करने के लिए घरेलू नुस्खों का सहारा लेती है। ऐसे में अगर आप भी अपने होंठों को नेचुरली गुलाबी और खूबसूरत बनाना चाहती हैं, तो आप घर पर ही खास लिप बाम बनाकर तैयार कर सकती हैं। वहीं इसको बनाने का तरीका भी काफी आसान है। वहीं अगर आप मार्केट के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, तो इससे होंठ काले और फट सकते हैं। ऐसे में आप चुकंदर का लिप बाम बनाकर होंठों को गुलाबी बना सकती हैं।
सामग्री
- चुकंदर
- पेट्रोलियम जेली
ऐसे बनाएं लिप बाम
बता दें कि अपने होठों को खूबसूरत और गुलाबी बनाने के लिए चुकंदर का LIP Balm बना सकती हैं। इसको बनाने के लिए सबसे पहले चुकंदर को छीलकर इसके टुकड़े कर लें। अब इसको मिक्सर या फिर ब्लेंडर की मदद से पीस लें। अब इसके रस को एक अलग कटोरी में निकाल लें। फिर इसमें थोड़ी सी पेट्रोलियम जेली मिलाकर थोड़ी देर के लिए रख दें। इस तरह से चुकंदर का लिप बाम बनकर तैयार हो जाएगा। आप चाहें तो इसको किसी डिब्बी में भरकर स्टोर कर सकती हैं। आप रोजाना रात में सोने से पहले इस LIP Balm को लगा सकती हैं। आप चाहें तो दिन में 2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। कुछ ही दिनों में इसका फायदा देखने को मिलेगा।
- Breaking News: Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव 2025
- News Hindi : एचएएम मॉडल के तहत तेलंगाना की सड़कों का व्यापक नवीनीकरण: कोमटिरेड्डी
- News Hindi : बीआरएस ने आरटीसी किराया वृद्धि का किया विरोध, केटीआर रहे नज़रबंद
- News Hindi : डीजीपी ने दिया मूलमंत्र कहा, न्यायपूर्ण और सख्त हो पुलिसिंग
- News Hindi : पुलिस की बड़ी कार्रवाई , 70 करोड़ रुपए की एफेड्रिन ड्रग बरामद