लोकगीत ‘डार्लिंग’ को हाल ही में किया गया था रिलीज
भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में अपनी सुरीली स्वर के जादू से सिंगर गोल्डी यादव ने परचम लहरा दिया है। वह जब भी अपनी मधुर आवाज कोई गाना गाती हैं तो हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है। वहीं बंगाली बाला ब्यूटीफुल एक्ट्रेस स्नेहा बकली अपने तीखे नैन नख़्स से सबको अपना दीवाना बना लेती हैं। ऐसे में सिंगर गोल्डी यादव का गाया हुआ और एक्ट्रेस स्नेहा बकली की अदाकारी से भरपूर भोजपुरी लोकगीत ‘डार्लिंग’ आडियंस के बीच आया है। जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
लोकगीत में अभिनेत्रियों ने की गजब की एक्टिंग
इसके वीडियो में स्नेहा बकली ब्लैक कलर की साड़ी और ब्लाउज पहने बहुत ही खूबसूरत लग रही है। इस गाने में स्नेहा की अदाओं की बिजली से हर कोई घायल होता है। वह अपनी कातिल अदा से लोगों की नींद चुरा रही है। यह सांग देखने और सुनने में बहुत अच्छा लग रहा है। इस विडियो में दिखाया गया है कि अदाकारा स्नेहा बकली शादी के बाद अपने हसबैंड से बहुत खुश हैं, क्योंकि उसे मनमुताबिक पति मिला है, जो उसे दिल से चाहता है और हद से ज्यादा प्यार करता है।

लोकगीत में सखियों से दिल की बात बयाँ करती दिख रही अभिनेत्री
इससे खुश होकर वह अपने सखियों से दिल की बात बयाँ करते हुए कहती है कि… ‘दिया कके पूजा कईल सह गईल सखियां, ससुरा में मिलल बाड़े पिया नवलखिया, घरवा में देवी नियन हमरा के मानेले, जनवो से ज्यादा पिया हमरा के जानेले, हमरा से ऊ कबो ना रहेले, डार्लिंग डार्लिंग कहेले सइयाँ सटले रहेले…’
तो मन हो जाता है बहुत खुश
इस गाने को लेकर सिंगर गोल्डी यादव ने कहा कि ‘जब अच्छा गाना गाने को मिलता है तो मन बहुत खुश हो जाता है। इस गाने को गाकर मुझे बहुत ज्यादा अच्छा लगा है। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से रिलीज हुआ यह लोकगीत बहुत ही मजेदार है। मुझे खुशी है कि रत्नाकर सर हमेशा अच्छे-अच्छे गाने बनाते हैं। सभी श्रोताओं को यह सांग पसंद करने के लिए दिल से धन्यवाद देती हूं।’
मजेदार गाना में परफॉर्म करके मिली बहुत खुशी
एक्ट्रेस स्नेहा बकली ने कहा कि ‘यह लोकगीत प्यार मोहब्बत से भरपूर है, जिसमें हसबैंड के प्रति वाइफ का प्यार ही प्यार दिख रहा है। ऐसे मजेदार गाना में परफॉर्म करके मुझे बहुत खुशी मिली है। इतना बेस्ट लोकगीत का निर्माण करने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद देती हूँ!’
रत्नाकर कुमार लोकगीत ‘डार्लिंग’ के निर्माता
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘डार्लिंग’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर गोल्डी यादव ने गाया है। इस गाने में अदाकारा स्नेहा बकली ने अट्रैक्टिव लुक में अदायगी गरदा उड़ा रही हैं। इस गाने को गीतकार पिंकू बाबा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विनय विनायक ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर रौनक शाह, एडीटर आलोक गुप्ता है। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।
- Latest Hindi News : चैपल : रोहित-कोहली को टीम में बदलावों के लिए भी याद किया जाएगा
- Latest News : आंध्र में बस में आग लगने से 20 की मौत
- Latest Hindi News : अमेरिकी शटडाउन : कर्मचारी अब उबर व डिलीवरी से घर चला रहे
- Latest Hindi News : ई-वेस्ट से बनेगी ईवी बैटरी, लेकिन बढ़ेगा प्रदूषण का खतरा
- Latest Hindi News : महिला बनेंगी बिहार चुनाव की गेमचेंजर, नीतीश को बढ़त तो तेजस्वी पर दबाव