हाईटेंशन तार की चपेट में आने से चार की मौत , तीन गंभीर रूप से घायल।इलाके में पसरा मातम , मुख्यमंत्री ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां मंगलवार को काशी दास बाबा की पूजा की तैयारी चल रही थी, तभी एक बड़ा हादसा हो गया. श्रद्धा से भरा यह आयोजन मातम में तब बदल गया, जब बांस से झंडा गाड़ते समय 400 केवीए के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गए. सभी घायलों को आनन-फानन में मऊ जिले के फातिमा अस्पताल ले जाया गया, जहां अभी तीन लोगों का इलाज जारी है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.
काशी दास के पारम्परिक पूजा के दौरान हुआ हादसा
बता दें की उत्तर प्रदेश पर्वांचल क्षेत्र में हर साल काशी दास की पूजा गाँवों में मनाई जाती है । इस तयारी के दौरान ग़ाज़ीपुर में ७ युवक बांस गाड़ने की तयारी कर रहे थे तभी ऊपर से जा रहे ४०० केवीए के तार के संपर्क में बांस के आने पर सातों युवक झुलस गए जिसमे चार युवको की मऊ के एक अस्पताल में मौत हो गयी एवं तीन गंभीर रूप से झुलसे युवको का इलाज जारी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जताया शोक
उक्त घटना के बाद जहां एक और इलाके में मातम पसरा हुआ ह वही दूसरी तरफ रहत एवं बचाव कार्य जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की जानकारी लेते मृतक जवानो के प्रति शोक व्यक्त किया है एवं अधिकारियो को रहत बचाव कार्य में तेजी के निर्देश भी दिए है
हालां की जैसे ही सुबह ग़ाज़ीपुर के मरदह में उक्त घटना की बात अधिकारियो को पता चली आनन फानन में सभी को बगल जनपद मऊ के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहाँ डॉक्टरों ने चार को मृत घोषित कर दिया। इस पुरे घटना में गंभीर रूप से घायल सभी का इलाज अभी जारी है एवं मुख्यमंत्री खुद इस मामले में अपनी नज़र बनाये हुए हैं।