बिहार के युवाओं के लिए आज का दिन बेहद खास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवा संवाद कार्यक्रम (youth Dialogue program) के दौरान 62 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस दौरान उनका फोकस मुख्य रूप से राज्य के युवाओं पर होगा। पीएम मोदी वर्चुअली युवाओं से बातचीत करेंगे और बड़ा संदेश भी दे सकते हैं।
सीएम नीतीश की घोषणा को मिलेगी नई उड़ान
जानकारी के मुताबिक, करीब 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश से देशभर के 1000 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) के विकास को लेकर पीएम सेतु योजना (PM Setu Yojna) की शुरुआत की जाएगी। बिहार के संदर्भ में बात करें तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना को लेकर एलान किया था। आज पीएम मोदी इस योजना का शुभारंभ करेंगे।
युवाओं को हर महीने आर्थिक सहारा
इस योजना के तहत अगले दो साल तक बिहार के युवाओं के खाते में हर महीने 1000 रुपये की राशि सीधे भेजी जाएगी। इससे लगभग 5 लाख बेरोजगार युवाओं को लाभ मिलेगा। योजना का मकसद उन इंटर और ग्रेजुएशन पास युवाओं को आर्थिक मजबूती देना है, जो पढ़ाई पूरी कर चुके हैं लेकिन रोजगार की तलाश में हैं।
स्किल ट्रेनिंग पर भी जोर
योजना का उद्देश्य सिर्फ आर्थिक मदद देना ही नहीं है, बल्कि युवाओं को भाषा, कंप्यूटर और संवाद कौशल की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। यह योजना पहली बार 2 अक्टूबर 2016 को लागू की गई थी। अब इसमें संशोधन करते हुए इंटर पास युवाओं के साथ-साथ ग्रेजुएट बेरोजगारों को भी शामिल किया गया है।
युवाओं के नजरिये को समझेंगे पीएम
जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी इस संवाद के जरिए युवाओं की सोच और उनके राजनीतिक नजरिये को भी समझने की कोशिश करेंगे। युवाओं की अपेक्षाओं और राज्य-केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रति उनकी राय जानने पर भी जोर रहेगा।
शिक्षा और शोध के क्षेत्र में भी पहल
इसी कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री बिहार की 4 यूनिवर्सिटी में नई शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला रखेंगे। साथ ही बिहटा स्थित एनआईटी के नए परिसर का लोकार्पण भी करेंगे।
मोदी जी कितने पढ़े-लिखे हैं?
साल 1978 में मोदी राजनीतिशास्त्र में बीए कइलें, दिल्ली विश्वविद्यालय के पत्राचार माध्यम से, आ थर्ड डिवीजन पास भइलें। पाँच बरिस बाद, 1982 में, गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीति बिज्ञान में एमए के डिग्री लिहलें।
नरेंद्र मोदी का शुद्ध नाम क्या है?
माननीय नरेन्द्र मोदीजी का पूरा नाम नरेन्द्र दामोदरदास मोदी है।
Read More :