Latest Hindi News : बिहार चुनाव : सुरक्षा बढ़ी, झारखंड पुलिस की 23 कंपनियां तैनात

By Anuj Kumar | Updated: October 18, 2025 • 12:40 PM

रांची। बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए झारखंड पुलिस की 23 कंपनियां बिहार भेजी गई हैं। ये कंपनियां झारखंड सशस्त्र पुलिस (Jap) और इंडियन रिजर्व बटालियन (IRB) की हैं।

झारखंड पुलिस की तैनाती और नियंत्रण

प्रत्येक कंपनी में 78 जवान हैं। इनमें तीन दारोगा, 20 हवलदार, 52 जवान, दो रसोइया और एक झाड़ूकश शामिल हैं। कुल मिलाकर 1794 जवान बिहार भेजे गए हैं। इनका नियंत्रण जैप-6, जमशेदपुर के कमांडेंट आनंद प्रकाश के पास होगा। टीम प्रबंधन के लिए चार डीएसपी भी तैनात किए गए हैं, जिनमें पतरस बरुआ, डेविड ए. डोडराय, अजय कुमार केसरी और ढिल्लू लोहार शामिल हैं। सभी जवानों की 14 नवंबर के बाद वापसी होगी।

दीपावली और छठ के दौरान सुरक्षा

राज्य में दीपावली और छठ (Deepawali and Chhath) के लिए जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। चुनाव के दौरान संवेदनशील जगहों पर पहले जैसी तैनाती जारी रहेगी। त्योहारों के मद्देनजर सभी जिलों में अतिरिक्त तैनाती की गई है। धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई है ताकि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों से सख्ती से निपटा जा सके। छठ घाट, तालाबों और नदी-डैमों के आसपास एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की तैनाती की जाएगी।

Read More :

# Deepawali and chhath News #Breaking News in Hindi #Hindi News #IRB News #Jap News #Jharkhand news #Latest news #NDRF news #Ranchi News #SDRF news Bihar Elections 2025