Latest Hindi News : भाजपा ने धर्मेंद्र प्रधान को बिहार का चुनाव प्रभारी बनाया

By Anuj Kumar | Updated: September 26, 2025 • 11:26 AM

नई दिल्ली । भाजपा ने गुरुवार को बिहार, पश्चिम बंगाल (West Bengal) और तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के लिए प्रभारी और सह-प्रभारी नियुक्त किए हैं। इन नियुक्तियों को लेकर पार्टी ने साफ संकेत दिया है कि वह आगामी चुनावों को लेकर पूरी तरह सक्रिय है और अभी से संगठनात्मक रणनीति को मजबूत करने में जुट गई है।

बिहार चुनाव की जिम्मेदारी धर्मेंद्र प्रधान के पास

बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं। भाजपा ने इसके लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी बनाया है। वहीं, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maorya) और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल को सह-प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
फिलहाल बिहार में नीतीश कुमार की जदयू और भाजपा गठबंधन की सरकार है। ऐसे में इन नियुक्तियों के जरिए पार्टी ने यह साफ कर दिया है कि बिहार चुनाव उसके लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता है।

श्चिम बंगाल में भूपेंद्र यादव को मिली जिम्मेदारी

भाजपा ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव, जो कि 2026 में मार्च से मई के बीच होने हैं, के लिए केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव को प्रभारी बनाया है। वहीं, त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को सह-प्रभारी नियुक्त किया गया है।
भाजपा का फोकस बंगाल में संगठन को और धार देने पर है, जहां तृणमूल कांग्रेस मजबूत स्थिति में है।

तमिलनाडु का जिम्मा बैजयंत पांडा को

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव भी 2026 में ही प्रस्तावित हैं। यहां पार्टी ने भाजपा सांसद बैजयंत पांडा को प्रभारी और मुरलीधर मोहोल को सह-प्रभारी नियुक्त किया है। भाजपा तमिलनाडु (Tamilnadu) में अपने जनाधार को मजबूत करना चाहती है, जहां परंपरागत रूप से द्रविड़ दलों का दबदबा रहा है।

संगठन को मजबूत करने की कवायद

तीनों राज्यों में प्रभारी और सह-प्रभारी की नियुक्ति के जरिए भाजपा ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह चुनाव से काफी पहले संगठनात्मक स्तर पर तैयारी शुरू कर चुकी है। पार्टी का मानना है कि समय से पहले नेतृत्व और जिम्मेदारियों का निर्धारण करने से चुनावी रणनीति और अभियान अधिक प्रभावी तरीके से आगे बढ़ाया जा सकता है

धर्मेंद्र प्रधान का वर्तमान पदनाम क्या है?

धर्मेंद्र प्रधान (जन्म 26 जून 1969) एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं, जिन्होंने जुलाई 2021 से शिक्षा मंत्री के रूप में कार्य किया है।

धर्मेंद्र प्रसाद कौन है?

धर्मेंद्र प्रसाद यादव एक भारतीय राजनीतिज्ञ थे। वे पटना, बिहार के मसौढ़ी निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधान सभा के सदस्य चुने गए।

Read More :

# Bhupendra Yadav news #Bihar Election news #Breaking News in Hindi #Hindi News #Keshav Prasad Morya News #Latest news #Tamilnadu news #west Bengal news