Himachal : 500 मीटर खाई में गिरी कार, 6 लोगों की हुई मौत

By Anuj Kumar | Updated: August 8, 2025 • 9:01 AM

चंबा. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में एक बार फिर से बड़ा हादसा हुआ है. चंबा जिले (Chamba District) के तीसा उपमंडल के चनवास इलाके में बीती रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया और यहां एक कार अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक,  हादसे में चनवास में सरकारी स्कूल के शिक्षक राजेश कुमार की पत्नी और दोनों बच्चों सहित मौत हो गई. इसके अलावा, उनके जीजा की भी जान गई है. ये सभी लोग स्विफ्ट कार में सवा थे. राजेश अपने बेटी लड़की (17) और बेटे (15) को बनीखेत से वापस घर ला रहे थे. बनीखेत में बच्चों की पढ़ाई चल रही है. इस दौरान कार में साला हेमराज उर्फ फौजी भी सवार था. इसके अलावा, एक गांव के अन्य व्यक्ति ने भी गाड़ी में लिफ्ट ली थी.

खाई से सभी शवों को बाहर निकाला गया

बनीखेत के वापस लौटते वक्त स्विफ्ट कार (Swift Car) गांव से करीब एक किलोमीटर पहले भंजराडू से चनवास शाहवा मार्ग पर रात को खाई में गिर गई. गाड़ी के गहरी खाई में गिरते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी. सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. खाई से सभी शवों को बाहर निकाला गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.

घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है

स्थानीय प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है. चुराह विधानसभा से भाजपा विधायक हंस राज ने बताया कि बीती रात को साढ़े नौ बजे के करीब यह हादसा हुआ है. सूचना के बाद पूर्व प्रधान के अलावा, कई लोग मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि चार साल पहले ही यह रोड बना है. लेकिन यह काफी दुखद घटना है.

Read more : Bihar : सीतामढ़ी में शाह आज रखेंगे आधारशिला, बनेगा भव्य जानकी मंदिर

# Accident news # Breaking News in hindi # Chamba District news # Himachal Pradesh news # Hindi news # Swift car news latest news