Latest Hindi News : छठ पर्व पर हादसा : बिहार में डूबने से 83 लोगों की मौत

By Anuj Kumar | Updated: October 29, 2025 • 11:40 AM

पटना । छठ महापर्व (Chhath Festival) के पावन अवसर पर जहां पूरे बिहार में श्रद्धा और भक्ति का माहौल था, वहीं इस बीच कई दर्दनाक हादसों ने त्योहार की खुशियों को मात में बदल दिया। राज्यभर में 83 लोगों की डूबने से मौत हो गई। इनमें पटना जिले (Patna District) में 9 लोगों की जान गई है। अधिकांश घटनाएं छठ घाट बनाते समय, नहाते हुए या अर्घ्य देते समय गहरे पानी में जाने से हुईं।

क्षेत्रवार मौतों का विवरण

मृतकों में दक्षिण बिहार से 34, कोसी-सीमांचल और पूर्वी बिहार से 30, तथा उत्तर बिहार से 19 लोग शामिल हैं। इनमें कई बच्चे और महिलाएं भी हैं जो घाटों पर पूजा की तैयारी में जुटे थे।

मोकामा में भाई-बहन की दर्दनाक मौत

पटना के मोकामा में मरांची के बादपुर गंगा घाट (Ganga Ghat) पर मंगलवार सुबह लगभग 6:30 बजे गंगा स्नान के दौरान रॉकी पासवान (21) की डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही उसकी बहन सपना कुमारी सदमे में बेहोश हो गई और इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। रॉकी ने हाल ही में होमगार्ड का फिजिकल टेस्ट (Physical Test) पास किया था, जिससे परिवार में खुशियां थीं, लेकिन हादसे ने सबकुछ खत्म कर दिया।

पटना में 15 लोग डूबे, नौ की मौत

पटना जिले में गंगा स्नान के दौरान अलग-अलग जगहों पर 15 लोग डूबे, जिनमें से 9 की मौत हो गई।

राज्य के अन्य जिलों में भी दर्दनाक घटनाएं

हृदय गति रुकने से व्रती की मौत

पटना के बाढ़ के जमुनीचक की व्रती मुन्नी देवी (60) पूजा के बाद गंगा घाट से लौटते समय हार्ट अटैक का शिकार हो गईं। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उनकी मौत की खबर से परिवार में मातम छा गया और परिजन फूट-फूटकर रोने लगे।

Read More :

#Breaking News in Hindi #Chhath Puja News #Hindi News #Koshi News #Latest news #Patna District News #Rocky Paswan News #Sapna news