Chhattisgarh steel plant blast : स्टील प्लांट में विस्फोट, सात मजदूर जिंदा जले!

By Sai Kiran | Updated: January 22, 2026 • 6:39 PM

Chhattisgarh steel plant blast : छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार जिला में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया। एक निजी स्टील प्लांट में कोयला भट्ठी के अचानक फटने से सात मजदूर आग की चपेट में आ गए और मौके पर ही जिंदा जलकर उनकी मौत हो गई। इस हादसे में दस से अधिक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह घटना बलौदा बाजार जिले के बकुलाही इलाके में स्थित रियल इस्पात स्टील प्लांट में हुई। गुरुवार सुबह मजदूर प्लांट में कोयला भट्ठी के आसपास सफाई का काम कर रहे थे, तभी अचानक भट्ठी तेज धमाके के साथ फट गई।

धमाके के साथ निकली भीषण गर्मी और जलता हुआ कोयला (Chhattisgarh steel plant blast) मजदूरों पर गिर पड़ा, जिससे वहां काम कर रहे सात मजदूरों को बचने का मौका नहीं मिला और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कई अन्य मजदूर झुलस गए, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

अन्य पढ़े: Rajasthan- सुप्रीम कोर्ट का आदेश, हाईवे किनारे शराब दुकानें बंद नहीं होंगी

विस्फोट के बाद पूरे प्लांट में आग और घना धुआं फैल गया। आग की लपटें कई किलोमीटर दूर से दिखाई दीं, जिससे आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों द्वारा यह जांच की जा रही है कि प्लांट में सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं। भट्ठी विस्फोट के तकनीकी कारणों की भी विशेषज्ञों से जांच कराई जा रही है। यदि प्रबंधन की लापरवाही सामने आती है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे से मृतकों के परिवारों में गहरा शोक छा गया है।

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़ें :

#Breaking News in Hindi #Hindi News Paper Baloda Bazar accident breakingnews Chhattisgarh steel plant blast coal furnace explosion factory blast news India industrial safety industrial accident India latestnews steel plant fire India steel plant tragedy workers burned alive