Moradabad : नाले से निकले जहरीले सांपों के साथ बच्चों की खतरनाक हरकत

By Surekha Bhosle | Updated: January 19, 2026 • 12:52 PM

मुरादाबाद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नाले से निकले सांपों के साथ मासूम बच्चे बेखौफ होकर खेलते नजर आए।वायरल वीडियो में बच्चों को नाले में बह रहे सांपों के साथ खेलते हुए देखा जा सकता है। ये बच्चे सांपों को नाले के पार फेंक रहे हैं और पकड़कर डिब्बे में भी बंद कर रहे हैं।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद (Moradabad) से हैरान करने वाला नजारा सामने आया है। एक बस्ती के बीच से निकलने वाले नाले में बच्चों को सांप दिखाई दिए तो बच्चों ने बिना किसी डर के सांपों को पकड़ लिया और एक दूसरे कर उछाल कर फेंकने और खेलने लगे। एक बच्चे ने तो बिना किसी खौफ के कई सांपों को एक डिब्बे में बंद कर लिया

मुरादाबाद के थाना मझोला इलाके में आने वाली मंसूरी कालोनी और जयंतीपुर के बीच से निकलने वाले एक बड़े नाले में सांप दिखाई दिए तो भीड़ लग गई। इस बीच एक हैरान कर देने वाला नजारा सामने आया। बस्ती के छोटे लड़के नाले से सांपों (Snakes) को पकड़ते और एक दूसरे के ऊपर उछालकर फेंकते, सांपों से खेलने का जोखिम भरे नजारे को किसी ने रिकॉर्ड किया और वायरल कर दिया।

वीडियो देखकर स्थानीय लोग चिंतित

सांपों से खेलने के साथ साथ एक लड़का नाले से पकड़े गए सांपों को एक डिब्बे में इकट्ठा करता भी दिखाई दिया। सांपों को इधर उधर फेंकने और उछालने में कई साल मर भी गए। लेकिन नाबालिग इनसे खूब खेलते दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बच्चों के इस खेल को जोखिम भरा बताते हुए इससे जान को खतरा बताया। लोगों ने प्रशासन व वन विभाग से मदद की मांग की है।

अन्य पढ़े: Hyderabad : ‘फिट इंडिया संडे’ का उत्साह, हजारों ने साइकिल चलाकर किया जश्न

सांपों की तस्करी की आशंका

वायरल वीडियो में एक युवक भी नजर आ रहा है, जो सांपों को डिब्बे में बंद कर रहा है। ऐसे में सांपों की तस्करी की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि, स्थानीय लोगों या किसी प्रशासनिक अधिकारी ने तस्करी की जानकारी नहीं दी है। खबर लिखे जाने तक इस बारे में किसी प्रशासनिक अधिकारी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

घर में सांप का आना क्या संकेत है?

घर में सांप का दिखना शगुन-अशगुन दोनों के लिए माना जाता है। कुछ मान्यताओं के अनुसार, सांप का घर में आना शुभ संकेत है, खासकर यदि वह काला या सफेद हो।घर में काला, सफेद, पीला, हरे सांप का आना सफलता, धन लाभ और जीवन में खुशहाली का संकेत हो सकता है। हालांकि कुछ लोग काले सांप को अशुभ संकेत मानते हैं।

अन्य पढ़े:

#BreakingNews #HindiNews #LatestNews #Moradabad #SnakeVideo #ChildSafety