Latest News : चिराग पासवान आज सहरसा में चुनावी सभा करेंगे

By Surekha Bhosle | Updated: October 23, 2025 • 11:22 AM

सिमरी बख्तियारपुर में NDA प्रत्याशी संजय सिंह के समर्थन में करेंगे संबोधन

सहरसा में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। जिले की 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान को लेकर आज से विभिन्न दलों की चुनावी सभाएं शुरू होंगी। इसी क्रम में लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमो और (NDA) के स्टार प्रचारक चिराग पासवान आज सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे

वे LJP (R) प्रत्याशी संजय कुमार सिंह के समर्थन में सलखुआ प्रखंड स्थित कोशी उच्च विद्यालय कबीरा धाप मैदान में एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। यह सभा गुरुवार को दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी।

भीड़ और सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था

चिराग पासवान (Chirag Paswan) की इस सभा को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। NDA कार्यकर्ता और लोजपा (रामविलास) समर्थक बड़ी संख्या में सभा स्थल पर जुटने की तैयारी में हैं। पार्टी नेताओं का दावा है कि यह सभा क्षेत्र के चुनावी समीकरण को बदलने वाली साबित होगी। वहीं, प्रशासन ने भी भीड़ और सुरक्षा को लेकर विशेष व्यवस्था की है ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

अन्य पढ़ें: तेजस्वी का चुनावी ऐलान : जीविका और संविदा कर्मियों को मिलेगा स्थायी दर्जा

कौन हैं चिराग पासवान ?

रामविलास पासवान (जन्म 31 अक्टूबर 1982) एक भारतीय राजनीतिज्ञ और पूर्व अभिनेता हैं, जो जून 2024 से 19वें खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री , 2021 से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के पहले अध्यक्ष, 2019 से 2021 तक लोक जनशक्ति पार्टी के दूसरे अध्यक्ष और 2024 से हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा के सांसद हैं।

चिराग किसका प्रतीक है?

चिराग़ एक सकारात्मक शब्द है,हमेशा बेहतरी का प्रतीक होता है। शायरों और कवियों ने अपने-अपने ढंग से ‘चिराग़’ को शायरी में ढाला है।

रामविलास पासवान की पहली पत्नी से कितने बच्चे थे?

पासवान की पहली पत्नी से दो बेटियाँ थीं, उषा और आशा। 1983 में, उन्होंने एयर होस्टेस रीना शर्मा से शादी की।

अन्य पढ़ें:

#Bihar Elections 2025 #BiharElections #BreakingNews #chiragpaswan #HindiNews #LatestNews #NDACampaign #Saharsa