తెలుగు | Epaper

UP News : यूपी में भी बढ़ रहे कोरोना के मरीज, जानिए अपडेट

Ankit Jaiswal
Ankit Jaiswal
UP News : यूपी में भी बढ़ रहे कोरोना के मरीज, जानिए अपडेट

कोरोना के मिले 4 नए मरीज, होम आईसोलेशन में

राजधानी के अलग-अलग इलाकों में कोरोना (Corona) के चार नए मरीज मिले हैं। सभी मरीजों में लक्षण आने पर निजी लैब से जांच कराई थी। जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव (Positive) आई है। सभी मरीज हाेम आईसोलेशन में हैं। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया तेलीबाग के रहने वाले बुजुर्ग पुरुष (85) को तीन से चार दिन से बुखार आ रहा था। सांस लेने में तकलीफ शुरू हुई। जांच कराने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बुजुर्ग होम आईसोलेशन में हैं। मोहनलालगंज इलाके से दो पुरुष पॉजिटिव आए हैं। इसमें एक (38) व दूसरा (58) वर्ष है। जबकि चौथा मरीज चौक का रहने वाला (19) वर्ष का छात्र है। जनपद में अब तक कुल 66 कोविड धनात्मक रोगी पाए गए हैं। जिसमें एक्टिव केसों की संख्या 35 है।

अस्पतालों में न कोविड हेल्पडेस्क, न जांच के लिए काउंटर

राजधानी में कोविड का प्रकोप बढ़ने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग लापरवाह बना हुआ है। सरकारी अस्पतालों में अभी तक कोविड हेल्पडेस्क तक नहीं बनाई गई है। अहम बात यह है कि जांच के लिए काउंटर तक नहीं है। ऐसे में लक्षण वाले लोग जांच के लिए भटक रहे हैं। मरीजों की आरटीपीसीआर जांच के लिए नमूना तक नहीं भेजा जा रहा है।

अब तक मिल चुके हैं 64 कोरोना मरीज

शहर में कोविड के अब तक 64 मरीज मिल चुके हैं। इनमें सक्रिय मामले 36 हैं। इसके बाद भी अस्पतालों में जांच के इंतजाम पुख्ता नहीं है। लोगों को जांच के लिए निजी केंद्र जाना पड़ रहा है। बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु, रानी लक्ष्मीबाई समेत अन्य अस्पतालों में कोविड हेल्पडेस्क नहीं बनी है। लक्षण वाले लोगों का रैपिड टेस्ट कराया जा रहा है। रैपिड टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव आ रही है। नतीजा आरटीपीसीआर के लिए सैंपल तक नहीं भेजा जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है रैपिड जांच प्रामाणिक नहीं है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह का कहना है कि अस्पतालों में जांच काउंटर व हेल्पडेस्क बनाने के लिए महानिदेशालय से गाइडलाइन नहीं आई है। नए दिशा-निर्देश मिलते ही कोविड हेल्पडेस्क यूनिट क्रियाशील कर दी जाएगी।

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870