తెలుగు | Epaper

Crime : सोनम रघुवंशी केस में आठवें आरोपी ने कही यह बात

Kshama Singh
Kshama Singh
Crime : सोनम रघुवंशी केस में आठवें आरोपी ने कही यह बात

जिस फ्लैट में सोनम छिपी थी पूरी बिल्डिंग आठवें आरोपी की

सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) मामले में गिरफ्तार किए गए 8वें आरोपी लोकेश तोमर (Lokesh Tomar) ने पहली बार मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखी है। उसने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को गलत बताते हुए कहा है कि वह ना आजकर उससे मिला है ना उसकी शक्ल देखी है। जानकारी के मुताबिक राजा की हत्या के बाद सोनम इंदौर में जिस फ्लैट में छिपी थी वह पूरी बिल्डिंग लोकेश तोमर की बताई जा रही है। उसने इंदौर के प्रोपर्टी डीलर शिलोम जेम्स को उस बिल्डिंग को किराए पर दिया था। आरोप ये भी है कि लोकेंद्र तोमर ने ही शिलोम पर सोनम का काला बैग जलाने का दबाव बनाया था।

मैं सोनम को नहीं जानता, मैंने उसे कभी नहीं देखा

इन आरोपों पर बात करते हुए लोकेंद्र ने कहा, मैं इस बिल्डिंग का मालिक हूं और मैंने इसे किराए पर दिया हुआ है। इसके अलावा मेरे खिलाफ कोई आरोप नहीं है। जो भी आरोप सामने आएंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी और उसके बाद मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा। मैं सोनम को नहीं जानता, मैंने उसे कभी नहीं देखा, न ही मैं उसका चेहरा पहचानता हूं और न ही मैंने उसे कभी घर में आते-जाते देखा है।

कल शाम को ग्वालियर आया है लोकेंद्र

बता दें, लोकेंद्र ग्वालियर निवासी है। उसे सोमवार को क्राइम ब्रांच ने हिरासत में लिया था। उसे गांधी नगर के NK प्लाजा के 105 फ्लैट से पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि इंदौर में लोकेन्द्र का फ्लैट है। लोकेंद्र सिंह तोमर इंदौर से कल शाम को ग्वालियर आया है और वह आज अपनी फ्लैट पर रुका हुआ था। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने वहां पर उसको हिरासत में ले लिया।

सोनम के काले बैग को गायब करने का आरोप

इससे पहले पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर शिलोम जेम्स और उस बिल्डिंग के गार्ड को भी गिरफ्तार किया था जहां सोनम रुकी हुई थी। शिलोम पर सोनम के काले बैग को गायब करने का आरोप है।

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870