Dhanush Kriti Sanon : धनुष की ‘तेरे इश्क़ में’ तेलुगु में नया टाइटल ‘अमर काव्यम’ के साथ रिलीज़!…

By Sai Kiran | Updated: November 27, 2025 • 9:32 AM

Dhanush Kriti Sanon : साउथ के सुपरस्टार धनुष की अपकमिंग बॉलीवुड रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘तेरे इश्क़ में’ इस महीने की 28 तारीख़ को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। धनुष की जबरदस्त फैन फॉलोइंग को देखते हुए मेकर्स इसे तेलुगु में भी एक अलग और खास टाइटल के साथ रिलीज़ करने की तैयारी में हैं।

हाल ही में तेलुगु फिल्म ‘कुबेर’ और तमिल फिल्म ‘इडली कड़ई’ से सफलता हासिल करने वाले धनुष भाषा की सीमाओं से परे जाकर अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतते आ रहे हैं। तमिल, तेलुगु और हिंदी सिनेमा में उनकी अलग पहचान बन चुकी है।

तेलुगु में ‘तेरे इश्क़ में’ का नया नाम

धनुष ने बॉलीवुड में ‘रांझणा’ जैसी सुपरहिट फिल्म दी थी। अब काफी समय बाद वे ‘तेरे इश्क़ में’ के जरिए एक बार फिर हिंदी दर्शकों को प्रभावित करने आ रहे हैं। इस फिल्म को (Dhanush Kriti Sanon) तेलुगु में ‘अमर काव्यम’ टाइटल से रिलीज़ किया जाएगा।

Read also :  चुनाव अधिकारियों की सुरक्षा पर गंभीर EC, बंगाल पुलिस को भेजा निर्देश पत्र

फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं, जबकि धनुष के साथ कृति सेनन मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी। यह एक भावनात्मक प्रेम कहानी है और तेलुगु टाइटल ‘अमर काव्यम’ का अर्थ भी एक अमर प्रेम गाथा बताया जा रहा है।

इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, हिमांशु शर्मा और कृष्ण कुमार ने संयुक्त रूप से किया है, जबकि संगीत ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान ने दिया है। पैन इंडिया स्तर पर रिलीज़ हो रही इस फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इसके अलावा धनुष इन दिनों इलैयाराजा के बायोपिक प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे हैं।

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़ें :

#Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper Amara Kavyam Telugu title Anand L Rai film AR Rahman music movie Bollywood 2025 releases Dhanush Hindi movie Dhanush Kriti Sanon romantic drama latestnews Tere Ishq Mein Hindi trendingnews