Bihar : गया में डॉक्टर और सीतामढ़ी में कारोबारी को मारी गोली

By Anuj Kumar | Updated: July 20, 2025 • 9:52 AM

बिहार पुलिस गैंगस्टर चंदन मिश्रा (Chandan Mishra) हत्या की गुत्थी अभी सुलाझ भी नहीं पायी थी कि अपराधियों ने गया में चर्चित डॉक्टर (Doctor) और सीतामढ़ी में कारोबारी (Businessman) को गोली मारकर जख्मी कर दिया। सीतामढ़ी में पिछले 10 दिनों में अपराधियों ने चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दिया था।

बिहार में अपराधियों का कहर जारी, गया में डॉक्टर और सीतामढ़ी में कारोबारी को मारी गोली बिहार में अपराधियों का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में दो बड़ी घटना को अंजाम देकर एक बार फिर पुलिस को चुनौती दिया है। पहली घटना बिहार के गया से आ रही है। अपराधियों ने यहां चर्चित डॉक्टर तपेश्वर प्रसाद को गोली मारकर जख्मी कर दिया है। दूसरी घटना सीतामढ़ी से आ रही है। अपराधियों ने सीतामढ़ी में चावल कारोबारी को गोली मार दिया। पुलिस दोनों घटना की जांच कर रही है।

चर्चित डॉक्टर को मारी गोली

अपराधियों ने बिहार के गयाजी के शेरघाटी शहर के रहने वाले चर्चित डॉक्टर तपेश्वर प्रसाद को गोली मारकर जख्मी कर दिया है। जख्मी डॉक्टर को पहले शेरघाटी के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सकों ने औपचारिक इलाज के बाद गया मगध मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

स्थानीय लोगों के विरोध पर अपराधी फरार

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि अपाची बाइक पर सवार होकर आए तीन अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने डॉक्टर साहेब पर लगातार तीन गोलियां चलाईं, जिसमें दो गोली मिस हो गईं, लेकिन एक गोली डॉक्टर के जबड़े में लगी है। पुलिस को छानबीन के दौरान घटनास्थल से एक पिस्टल लोडेड बरामद हुआ है। स्थानीय लोगों द्वारा अपराधियों पर ईंट पत्थर से हमला किया गया। इसपर वे वहां से फरार हो गए।

कारोबारी को मारी गोली

सीतामढ़ी में अपराधी इन दिनों एक दिन बीच कर एक व्यक्ति की गोली मार रहे हैं। शनिवार को अपराधियों ने चावल कारोबारी को गोली मार दिया। जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पिछले 10 दिनों में अपराधियों ने यहां पर चार लोगों को गोली मारकर हत्या कर चुके हैं। इसमें सबसे चर्चित प्रॉपर्टी डीलर पुटू खान की हत्या रहा। ताजा मामला सोनबरसा थाना क्षेत्र की है, जहां शनिवार की देर शाम एक कारोबारी को गोली मार दी गई।

घर जाने के दौरान मारी गोली

सोनबरसा थाना क्षेत्र के चिलरी गांव निवासी कारोबारी सोनेलाल महतो को अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। शनिवार की शाम वे घर लौट रहा थे। पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

क्राइम में बिहार का रैंक क्या है?

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के आंकड़ों के अनुसार, बिहार लगातार हिंसक अपराधों, जिनमें आग्नेयास्त्रों से जुड़े अपराध भी शामिल हैं, के मामले में शीर्ष पांच राज्यों में शामिल रहा है। एनसीआरबी के आंकड़ों के अनुसार, राज्य 2017, 2018, 2020 और 2022 में हिंसक अपराध दर में दूसरे स्थान पर रहा है।

Read more : Aadhar कार्ड में शामिल होगा ब्लड ग्रुप? आखिर क्यों और किसने उठाई मांग

# Bihar news # Breaking News in hindi # chandanMishara Murder news # Doctor news # Gaya news # Hindi news # Latest news