Latest Hindi News : Bihar- छपरा में शराब माफिया का एनकाउंटर, 12 दिन में तीसरी कार्रवाई

By Anuj Kumar | Updated: December 3, 2025 • 10:41 AM

बिहार में नई सरकार के गठन के बाद पुलिस ने अवैध शराब नेटवर्क (Illicit Liquor Network) पर अपना अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में छपरा के मांझी थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और शराब तस्करों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें कुख्यात अजय राय (Ajay Roy) गोली लगने से घायल हो गया। घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

नदी मार्ग से ला रहा था शराब का जखीरा

पुलिस के अनुसार, अजय राय नाव के जरिए शराब की एक बड़ी खेप लेकर मांझी के दुर्गा घाट पर उतर रहा था। गुप्त सूचना पर पुलिस टीम पहले से ही घेराबंदी में थी, लेकिन तस्करों ने पहुंचते ही फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने अजय राय के पैर में गोली मारी और उसे पकड़ लिया।

घायल तस्कर अस्पताल में भर्ती, हथियार बरामद

घायल अजय राय को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मौके से दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस (Four Live Cartridges) और दो खोखे बरामद किए हैं। फायरिंग की आवाज सुनते ही दूसरा तस्कर सुकेश कुमार मौके पर ही सरेंडर कर गया। सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनने के बाद यह 12 दिन में तीसरा एनकाउंटर है।

नाव से रात में होती थी शराब की तस्करी

घटना मंगलवार रात करीब 1 बजे की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों तस्कर नाव से भारी मात्रा में शराब लेकर मांझी की ओर बढ़ रहे थे। जैसे ही नाव किनारे लगी, तस्करों ने पुलिस को देखकर गोलियां चला दीं। पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए एक को घायल कर दबोच लिया।

तस्करी नेटवर्क की कड़ियां खंगाल रही पुलिस

पुलिस अब गिरफ्तार तस्करों के नेटवर्क की गहन जांच कर रही है। संदेह है कि यह खेप यूपी-बिहार सीमा के बड़े गिरोहों से जुड़ी हो सकती है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि शराब कहां से लाई गई थी और इसे किन ठिकानों पर भेजा जाना था। मांझी इलाके में पिछले कुछ महीनों से शराब तस्करी बढ़ी है, जिसके बाद नई सरकार के आते ही पुलिस लगातार सख्त अभियान चला रही है। यह मुठभेड़ उसी कार्रवाई का हिस्सा है।

Read More :

# Bihar news # Chhapra news #Ajay Roy News #Breaking News in Hindi #Four Live Catridage News #Hindi News #Latest news #Manjhi News #Police Encounter News