తెలుగు | Epaper

Fashion Tips: अनारकली सूट पहनने के स्टाइलिंग टिप्स, सिंपल लुक भी दिखेगा स्टाइलिश

Kshama Singh
Kshama Singh
Fashion Tips: अनारकली सूट पहनने के स्टाइलिंग टिप्स, सिंपल लुक भी दिखेगा स्टाइलिश

देसी आउटफिट हर इवेंट के लिए परफेक्ट है अनारकली सूट

अनारकली सूट पिछले काफी समय से स्टाइल स्टेटमेंट का हिस्सा हैं। मुगल काल से ही ये पहनावा काफी फेमस है। अनारकली सूट की खासियत है उनके लंबे और ढीले कुर्ते, जिन्हें अक्सर चूड़ीदार पैंट या लेगिंग के साथ पहना जाता है. इस क्लासिक सिल्हूट से लुक काफी खूबसूरत और स्टाइलिश बनता है। ये देसी आउटफिट हर इवेंट के लिए परफेक्ट है। जब भी किसी वेडिंग फंक्शन या फैमिली पार्टी के लिए तैयार होने की बात होती है तो अक्सर हम सभी एथनिक वियर पहनना पसंद करती है।

इन एथनिक वियर में अनारकली सूट भी एक बेहतरीन एथनिक वियर ऑप्शन माना जाता है। यह एक ऐसा आउटफिट है, जो आपको एलीगेंट लेकिन रॉयल लुक देता है और शायद यही वजह है कि हर लड़की की वार्डरोब में अनारकली सूट होता ही है। यूं तो अनारकली सूट को ऐसे ही कैरी किया जा सकता है। लेकिन अगर इसके साथ कुछ आसान फैशन हैक्स को अपनाया जाए तो आप एक ही सूट को हर बार एक अलग तरह से कैरी कर सकती हैं। इतना ही नहीं, सिंपल सा अनारकली सूट भी आपके लुक को काफी एन्हॉन्स कर सकता है। अनारकली सूट को स्टाइल करते समय बस आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स पर ध्यान देने की जरूरत है ..

अनारकली

अनारकली सूट के साथ समझदारी से स्टाइल करें ज्वेलरी

अनारकली सूट के साथ एक्सेसरीज को थोड़ा स्मार्टली कैरी करना चाहिए। मसलन, अगर अनारकली सूट की नेकलाइन हाई है तो ऐसे में नेकपीस पहनने से बचें। इसकी जगह बस आप बड़े झुमके या चांदबालियां स्टाइल कर लें। वहीं, अगर नेकलाइन डीप है, तो सिंपल पेंडेंट और छोटे स्टड्स भी काफी अच्छे लगते हैं। इसके अलावा, दोनों हाथों को चूड़ियों से भरने की गलती ना करें। एक हाथ में स्टेटमेंट कड़ा रखो, दूसरे में वॉच।

दुपट्टे को यूं करें स्टाइल

Anarkali सूट के साथ दुपट्टा कैरी करते समय थोड़ा स्मार्टली प्ले करें। मसलन, अगर Anarkali पर हैवी एंब्रायडरी है, दुपट्टा लाइट रखें। वहीं, अगर Anarkali सिंपल या एक रंग की है, तो उस पर बनारसी, फुलकारी, गोटा-पट्टी या मिरर वर्क वाला दुपट्टा बहुत अच्छा लगता है। आप दुपट्टे को एक तरफ कंधे पर पिन कर दो और दूसरी तरफ ढीला छोड़ दो। इससे एक रॉयल लुक मिलता है। या फिर अगर आप चाहें तो कमर पर बेल्ट लगाकर दुपट्टा फिक्स किया जा सकता है। यह ना केवल स्टाइलिश लगता है, बल्कि दुपट्टे को मैनेजर करना भी आसान हो जाता है।

फुटवियर पर करें फोकस

जब आप Anarkali सूट पहन रही हैं तो उसके साथ हील्स को जरूर पहनें। फ्लैट्स से Anarkali में आपकी हाइट कम महसूस हो सकती है। अगर आप पेंसिल हील्स पहनने में कंफर्टेबल नहीं है तो ऐसे में ब्लॉक हील्स, मोजड़ी हील्स या कोल्हापुरी वेजेस पहने जा सकते हैं। वहीं, अगर आपको इसे लंबे टाइम तक पहनना है, तो कुशन वाले प्लेटफॉर्म हील्स को चुना जा सकता है। यह आपको कंफर्ट और ग्रेस दोनों देगा।

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870