नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस (Bihar Police) की संयुक्त टीम ने बुधवार देर रात राजधानी में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार के कुख्यात अपराधी रंजन पाठक गैंग के चार मोस्ट वांटेड बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया। मुठभेड़ रोहिणी इलाके में हुई, जिसमें गैंग का सरगना रंजन पाठक भी ढेर हो गया।
रात ढाई बजे हुई मुठभेड़
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह एनकाउंटर बुधवार की देर रात करीब 2.20 बजे बहादुर शाह मार्ग पर हुआ। सूचना मिली थी कि रंजन पाठक गैंग (Ranjan Pathak Gang) के सदस्य दिल्ली में किसी बड़ी वारदात की साजिश रचने वाले हैं। इस पर क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी की। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। मुठभेड़ में चारों बदमाश मौके पर ही ढेर हो गए।
चारों को अस्पताल ले जाया गया
एनकाउंटर के बाद सभी आरोपियों को रोहिणी के डॉ. बीएसए हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौके से पुलिस ने कई हथियार, कारतूस और मोबाइल बरामद किए हैं। क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और पूरे इलाके को सील कर जांच शुरू कर दी गई है।
मारे गए बदमाशों की पहचान
पुलिस ने मारे गए चारों अपराधियों की पहचान की है। इनमें
- रंजन पाठक (25),
- बिमलेश महतो (25),
- मनीष पाठक (33) — तीनों सीतामढ़ी, बिहार के निवासी बताए गए हैं।
- जबकि चौथा बदमाश अमन ठाकुर (21) करवाल नगर, दिल्ली का रहने वाला था।
बिहार में कई मामलों में थे वांटेड
जानकारी के अनुसार, रंजन पाठक और उसके साथियों पर बिहार (Bihar) में हत्या, लूट, रंगदारी और अपहरण जैसे गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज थे। बिहार पुलिस पिछले कई महीनों से इनकी तलाश में थी। बताया जा रहा है कि यह गैंग दिल्ली-एनसीआर में भी सक्रिय हो गया था और हाल के दिनों में कुछ कारोबारियों से फिरौती मांगने की कोशिश की थी।
संयुक्त ऑपरेशन की सफलता
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बिहार पुलिस से मिली इनपुट के आधार पर यह जॉइंट ऑपरेशन प्लान किया गया था। उन्होंने कहा, “रंजन पाठक गैंग बिहार और दिल्ली दोनों जगहों पर अपराध की जड़ बन चुका था। इस मुठभेड़ से एक बड़े नेटवर्क का अंत हुआ है।”
Read More :