Hindi News: कोलकाता में भारी बारिश से दुर्गा पूजा पर असर, कई इलाकों में जलजमाव

By Vinay | Updated: September 23, 2025 • 4:06 PM

कोलकाता, 23 सितंबर 2025. दुर्गा पूजा के बीच कोलकाता (Koakata) में सोमवार रात से हुई भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। लगातार कई घंटों तक हुई तेज़ बरसात से शहर के अधिकांश निचले इलाकों में जलजमाव हो गया है। पूजा पंडालों तक पहुँचने में श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोलकाता में करीब 250 मिमी बारिश दर्ज की गई है। बालीगंज, गरियाहाटा और जाधवपुर जैसे इलाकों में पानी भरने से ट्रैफिक व्यवस्था भी चरमरा गई। कई जगहों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं, वहीं बस और ऑटो सेवाएं प्रभावित हुईं

भारी बारिश से कई पूजा पंडालों में पानी घुस गया है। आयोजकों को सजावट और मूर्तियों को बचाने के लिए अतिरिक्त इंतज़ाम करने पड़ रहे हैं। इससे भक्तों की भीड़ पर भी असर पड़ा है।

प्रशासन की ओर से पंप लगाकर पानी निकासी का काम शुरू कर दिया गया है। मेयर फरहाद हकीम ने कहा कि अगर बारिश नहीं हुई तो 12 घंटे में हालात काबू में आ जाएंगे। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से अपील की है कि बिना ज़रूरत घर से बाहर न निकलें।

मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र की वजह से आने वाले 24 घंटे तक बारिश जारी रह सकती है।

Read Also

breaking news durga pooja gurga pooja in kolakata heavy rain fall in kolkata kolakata ' letest news