Punjab : जालंधर में हादसा, गैस टैंकर ब्लास्ट से मची तबाही, सैकड़ों प्रभावित

By Anuj Kumar | Updated: August 23, 2025 • 9:36 AM

पंजाब के जालंधर जिले के आदमपुर इलाके से एक दिल दहला देने वाली दुर्घटना सामने आई है। जालंधर–होशियारपुर रोड (Jalandhar- Hosiyarpur Road) पर मंडियाला अड्डे के पास शनिवार को गैस टैंकर (Gas Tanker) पलटने के बाद उसमें भीषण आग लग गई और जोरदार धमाका हो गया। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

धमाके से उड़ गईं छतें, दुकानें राख

टैंकर में लगी आग और उसके बाद हुए ब्लास्ट (Blast) से आसपास के घरों और दुकानों को भारी नुकसान पहुंचा। कई घरों की छतें उड़ गईं जबकि सड़क किनारे खड़ी दुकानें जलकर राख हो गईं। बताया जा रहा है कि टैंकर में एलपीजी गैस भरी हुई थी और ब्लास्ट के बाद गैस पूरे इलाके में फैल गई, जिससे गांव की गलियां आग की लपटों में बदल गईं।

100 से ज्यादा लोग झुलसे

इस हादसे में अब तक करीब 100 से ज्यादा लोगों के जलने की सूचना है। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस और प्रशासनिक अमले ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू कर दिया।

हादसे के गवाह की आपबीती

हादसे के प्रत्यक्षदर्शी गुरमुख सिंह ने बताया कि टैंकर सड़क पर एक वाहन से टकराने के बाद पलट गया। टैंकर के पलटते ही तेज धमाका हुआ और आग की लपटों ने पूरे इलाके को घेर लिया। स्थानीय लोगों को लगा कि मानो बम धमाका हुआ हो।

गांव खाली, लोग डेरों में शरण लेने को मजबूर

गैस के रिसाव और आग फैलने के खतरे को देखते हुए पुलिस ने पूरे इलाके को खाली करा दिया है। गांव के लोग अपने घर छोड़कर 3 से 4 किलोमीटर दूर डेरों और सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे हैं। मौके पर बचाव दल लगातार फंसे हुए लोगों को बाहर निकाल रहा है।

फायर ब्रिगेड और पुलिस की जद्दोजहद

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं। हालांकि गैस टैंकर होने के कारण आग पर काबू पाना आसान नहीं है। पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कर दी है और किसी को भी नजदीक जाने की इजाज़त नहीं दी जा रही।

प्रशासन ने लोगों से अपील की

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और धैर्य बनाए रखें। अधिकारियों का कहना है कि बचाव और राहत कार्य तेज़ी से चल रहा है। यह हादसा एक बार फिर गैस टैंकर और सिलेंडर वाहनों के परिवहन में सुरक्षा मानकों की गंभीरता को उजागर करता है।

Read More :

# Blast news # Breaking News in hindi # Gas Tanker news # Hindi news # Jalandhar-Hosiyarpur news # Latest news # Punjab news