कर्मचारी ने मृत महिला के कानों से ज्वेलरी उतारकर चुरा ली
नई दिल्लीः दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके में एक प्राइवेट अस्पताल (private hospital) में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। अस्पताल की महिला कर्मचारी को मरी हुई बुज़ुर्ग महिला के शरीर से गहने चुराते हुए पकड़ा गया। चोरी करते हुए अस्पताल स्टाप की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। महिला को 11 नवंबर को गंभीर हालत में हॉस्पिटल लाया गया था और बाद में उसकी मौत हो गई।
सीसीटीवी में चोरी करते पकड़ी गई महिला कर्मचारी
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के कृष्णा नगर इलाके के एक अस्पताल का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बेड पर मृतक महिला के कानो से महिला स्टाफ ज्वेलरी चुराता हुआ दिखाई दे रही है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि (BNS) के तहत 302(2) की धारा में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
अन्य पढ़ें: Karnatka-कर्नाटक कांग्रेस में समझौता, पर अंदरूनी हलचल जारी
मृतक महिला के बेटे ने दर्ज कराई शिकायत
मृतक महिला के बेटे की तरफ से दी गई शिकायत में कहा गया है कि मेरी माता जी बीना रानी गुप्ता को अचानक तबियत खराब होने के कारण उन्हें एक हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कवाया गया जिन्हें 5-6 स्टाफ मेम्बर्स ने Attend किया। उन्होंने कान में टॉप्स और कान की चैन पहनी हुई भी जिनका वजन लगभग 10 ग्राम था। सोने के टॉप्स व कान चैन अस्पताल के किसी कर्मचारी ने चुरा लिया। जब मैने मांगा तो मेरे साथ बदसलूकी भी की गई।
यूपी में भी सामने आया था इसी तरह का मामला
बता दें कि ऐसी ही एक घटना यूपी के शामली में हुई थी, जहां एक वार्ड बॉय पर सड़क दुर्घटना में घायल एक महिला के कान से झुमका चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। CCTV फुटेज से चोरी की पुष्टि हुई, और गिरफ्तारी के बाद चोरी का सामान उसके पास से बरामद किया गया था।
हॉस्पिटल में क्या-क्या होता है?
अस्पतालों में कई विभाग (जैसे सर्जरी और आपातकालीन देखभाल ) और कार्डियोलॉजी जैसे विशेषज्ञ इकाइयाँ होती हैं। कुछ अस्पतालों में बाह्य रोगी विभाग होते हैं और कुछ में दीर्घकालिक उपचार इकाइयाँ होती हैं। सामान्य सहायता इकाइयों में फार्मेसी , पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी शामिल हैं।
अन्य पढ़ें: