नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक 2026 (India Engergy Week) के चौथे एडीशन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएम मोदी (Pm Modi) ने कहा कि एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, क्योंकि यहां ऊर्जा की मांग तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है, जिसका सीधा असर एनर्जी प्रोडक्ट्स (Energy Products) की बढ़ती मांग के रूप में दिख रहा है।
दुनिया की ऊर्जा मांग पूरी करने में भारत की अहम भूमिका
पीएम मोदी ने कहा कि भारत न केवल अपनी घरेलू जरूरतों को पूरा कर रहा है, बल्कि वैश्विक ऊर्जा मांग को पूरा करने के लिए भी बेहतरीन अवसर उपलब्ध करा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में निवेश के लिए अनुकूल माहौल है और एनर्जी सेक्टर इसमें सबसे आगे है।
इंडिया-ईयू फ्री ट्रेड डील पर भी की चर्चा
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में इंडिया-ईयू फ्री ट्रेड डील का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि यह भारत-ब्रिटेन व्यापार समझौते का पूरक है और इससे मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही सेवा क्षेत्र को भी मजबूती मिलेगी।
पीएम मोदी ने इसे “मदर ऑफ ऑल डील्स” करार देते हुए कहा कि यह समझौता वैश्विक जीडीपी के करीब 25 फीसदी और वैश्विक व्यापार के लगभग एक-तिहाई हिस्से को कवर करता है।
140 करोड़ भारतीयों के लिए खुलेंगे नए अवसर
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह समझौता भारत के 140 करोड़ लोगों और यूरोपीय देशों के करोड़ों नागरिकों के लिए जबरदस्त अवसर लेकर आएगा। साथ ही यह लोकतंत्र और रूल ऑफ लॉ के प्रति साझा प्रतिबद्धता को भी मजबूत करता है।
30 जनवरी तक चलेगा इंडिया एनर्जी वीक 2026
इंडिया एनर्जी वीक 2026 एक ग्लोबल एनर्जी एग्जीबिशन और कॉन्फ्रेंस है, जो 30 जनवरी तक चलेगा। इसमें
- 75 हजार से ज्यादा एनर्जी प्रोफेशनल
- 700 से अधिक एग्जीबिटर
- 550 से ज्यादा एक्सपर्ट स्पीकर
शामिल हो रहे हैं।
तेल-गैस से लेकर एआई तक 11 थीमेटिक जोन
तीन दिन तक चलने वाले इस आयोजन में 120 से ज्यादा सेशन, 12 इंटरनेशनल कंट्री पवेलियन और 11 थीमेटिक जोन बनाए गए हैं। इनमें तेल और गैस, रिन्यूएबल एनर्जी, हाइड्रोजन, बायोफ्यूल, इलेक्ट्रिफिकेशन, डिजिटलाइजेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और नेट-जीरो पाथवे जैसे विषय शामिल हैं।
अन्य पढ़े: Weather- बिहार में बदलेगा मौसम का मिज़ाज, कल 25 जिलों में झमाझम बारिश के आसार
तेल और गैस सेक्टर में 100 अरब डॉलर निवेश का लक्ष्य
पीएम मोदी ने कहा कि भारत तेल और गैस सेक्टर में निवेश बढ़ाने की दिशा में तेजी से काम कर रहा है। सरकार का लक्ष्य इस दशक के अंत तक इस सेक्टर में निवेश को 100 अरब डॉलर तक ले जाने का है।
उन्होंने बताया कि भारत पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के टॉप-5 एक्सपोर्टर देशों में शामिल है और भारतीय उत्पाद 150 से ज्यादा देशों में निर्यात किए जा रहे हैं।
Read More :