नई दिल्ली,। ईरान में लगातार बिगड़ते हालात और हिंसक प्रदर्शनों के बीच वहां फंसे कई भारतीय नागरिक सुरक्षित स्वदेश लौट आए हैं। शुक्रवार देर रात ईरान (IRAN) से दिल्ली पहुंचे इन नागरिकों में बड़ी संख्या में छात्र शामिल हैं। भारत लौटते ही इन नागरिकों ने भारत सरकार (India Government) और भारतीय दूतावास के प्रयासों की सराहना की।
ईरान में फंसे थे करीब 10 हजार भारतीय
मीडिया रिपोर्ट (Media Report) के अनुसार, वर्तमान में ईरान में करीब 10 हजार भारतीय नागरिक मौजूद हैं, जिनमें छात्र, कारोबारी और विभिन्न पेशेवर शामिल हैं। इनमें से लगभग 2500 से 3000 छात्र मेडिकल की पढ़ाई के लिए ईरान गए हुए हैं। हालात बिगड़ने के बाद भारत सरकार ने उनकी सुरक्षा को लेकर सक्रियता दिखाई और जरूरत पड़ने पर एयरलिफ्ट की घोषणा भी की थी।
‘मोदी हैं तो हर चीज मुमकिन’ – लौटे भारतीय
ईरान से लौटे एक भारतीय नागरिक ने बताया कि वहां हालात बेहद खराब हो चुके थे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने बहुत सहयोग किया और भारतीय दूतावास लगातार संपर्क में था। हमें जल्द से जल्द ईरान छोड़ने की सलाह दी गई। उन्होंने कहा, “मोदी हैं तो हर चीज मुमकिन है।”
छात्रों ने दूतावास के सहयोग की सराहना की
एक मेडिकल छात्र ने मीडिया से बातचीत में बताया कि भारतीय दूतावास ने उनसे संपर्क किया था, हालांकि वे निजी फ्लाइट के जरिए अपनी व्यवस्था से दिल्ली पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए भारत लौटना ही सबसे सुरक्षित विकल्प था।
प्रदर्शनों से बना भय का माहौल
ईरान से लौटे अन्य नागरिकों ने वहां के हालात को भयावह बताया। एक नागरिक ने कहा कि वे वहां करीब एक महीने से थे, लेकिन पिछले एक-दो हफ्तों में स्थिति बेहद खराब हो गई। बाहर निकलने पर प्रदर्शनकारी कार के सामने आ जाते थे और परेशान करते थे, जिससे डर का माहौल बना रहता था।
इंटरनेट बंद, संपर्क भी टूटा
एक अन्य भारतीय ने बताया कि कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं, जिससे परिवार और दूतावास से संपर्क करना मुश्किल हो गया था। उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन काफी खतरनाक हो चुके थे, ऐसे में भारत सरकार का समय पर कदम उठाना राहत भरा रहा।
महंगाई के विरोध से भड़के थे प्रदर्शन
गौरतलब है कि ईरान में 28 दिसंबर 2025 से महंगाई और ईरानी मुद्रा रियाल के ऐतिहासिक रूप से गिरने के विरोध में प्रदर्शन शुरू हुए थे, जो धीरे-धीरे देश के सभी 31 प्रांतों में फैल गए। फिलहाल भारत सरकार ईरान में मौजूद शेष भारतीय नागरिकों की स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जरूरत पड़ने पर आगे भी हर संभव सहायता देने की तैयारी में है।
भारत से ईरान की दूरी कितनी है?
भारत और ईरान के बीच की दूरी 2139 किमी है। भारत से ईरान पहुंचने में कितना समय लगता है? भारत से ईरान तक पहुंचने में लगभग 9 घंटे 41 मिनट का समय लगता है, जिसमें स्थानांतरण भी शामिल है।
Read More :