తెలుగు | Epaper

Latest News : जैसलमेर बस हादसा, आग में झुलसकर 12 की मौत

Surekha Bhosle
Surekha Bhosle
Latest News : जैसलमेर बस हादसा, आग में झुलसकर 12 की मौत

राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer) जिले में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ. जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक प्राइवेट बस में अचानक आग लग गई. ये आग वार म्यूजियम के पास बस में लगी. आग लगने के बाद बस धू-धू कर जलने लगी, जिसके बाद अंदर बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ. जैसलमेर से जोधपुर जा रही एक प्राइवेट बस में भीषण आग लग गई. ये आग वार म्यूजियम (Fire War Museum) के पास लगी. आग लगने के बाद बस सड़क पर धू-धू कर जलने लगी, जिसके बाद अंदर बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. बस में 57 यात्री सवार थे. हादसे के बाद करीब 12 यात्रियों की मौत हो गई. वहीं कई गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें जवाहिर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. वहीं मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बस हादसे पर दुख जताया और घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए

बस में 57 यात्री थे सवार

बताया जा रहा है कि ये बस जैसलमेर से जोधपुर जा रही थी. बस जब वार म्यूजियम के पास पहुंची, तभी अचानक बस से धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते बस धू-धू कर जलने लगी. हादसे के समय बस में 57 यात्री सवार थे. आग लगने के बाद कुछ यात्री तो खिड़की-दरवाजे से बाहर निकल आए, लेकिन कुछ फंसे रह गए और आग की चपेट में आ गए. रास्ते से गुजर रहे लोगों ने आनन-फानन में हादसे की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।

घायलों का हॉस्पिटल में चल रहा इलाज

सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने सबसे पहले बस में लगी आग को बुझाया, फिर अंदर झुलसे यात्रियों को तीन एंबुलेंस की मदद से जवाहिर अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि जवाहिर हॉस्पिटल में करीब 17 झुलसे यात्रियों को भर्ती कराया गया था. इनमें से करीब 12 ने दम तोड़ दिया. वहीं बाकी अन्य का इलाज चल रहा है. उनकी भी हालत गंभीर बनी हुई है।

असिस्टेंट फायर ऑफिसर ने दी जानकारी

हादसे के बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर परसराम, ASP कैलाशदान जुगतावत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और हालात का जायजा लिया. असिस्टेंट फायर ऑफिसर कृष्णपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि शुरुआती जांच में शार्ट सर्किट से आग लगना समझ में आ रहा है. बाकी जांच-पड़ताल की जा रही है. सभी घायलों को बस से निकाल लिया गया है. आग भी बुझा दी गई है।

बस में सवार 12 यात्रियों की मौत

असिस्टेंट फायर ऑफिसर कृष्णपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि 10-12 लोगों की आग से झुलसने से मौत हुई है. वहीं हादसे की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने एक कंट्रोल रूम बनाया, जहां लोग अपने परिजनों के बारे में जानकारी ले सकेंगे. बताया जा रहा है कि जवाहिर हॉस्पिटल में कुल 17 घायलों का लाया गया था. वहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी को जोधपुर रेफर कर दिया था. जोधपुर ले जाते समय रास्ते में 12 लोगों ने दम तोड़ दिया।

अन्य पढ़ें: डब्ल्यूएचओ ने चेताया: तीन कफ सिरप जहरीले, देखे तो तुरंत सूचना दें

CM भजन लाल शर्मा ने बस हादसे पर दुख जताया

वहीं बस हादसे पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने दुख व्यक्त किया. मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने जैसलमेर कलेक्टर और एसपी से फोन पर बात कर पीड़ितों को हर संभव मदद के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि घायलों को बेहतर से इलाज कराया जाए. सीएम भजनलाल शर्मा हादसे के बाद लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं. वह खुद भी जैसलमेर आ सकते हैं।

बस में आग लगने के क्या कारण हो सकते हैं?

बसों में आग लगने के कारण आमतौर पर तीन अलग-अलग श्रेणियों में आते हैं: विद्युत, पहियों के स्तर पर घर्षण, और इंजन के पुर्जों की खराबी। बेहतर रखरखाव और निरीक्षण कार्यक्रम से इनमें से कई घटनाओं को रोका जा सकता था

आग कैसे लगती है?

आग एक तीव्र रासायनिक प्रतिक्रिया है जिसमें ईंधन, ऑक्सीजन (ऑक्सीकारक) और ऊष्मा मिलकर दहन और प्रकाश उत्पन्न करते हैं। इसे ‘अग्नि त्रिकोण’ भी कहते हैं, क्योंकि इन तीनों घटकों में से किसी एक को हटाकर आग को बुझाया या नियंत्रित किया जा सकता है। 

अन्य पढ़ें:

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870