Latest Hindi News : Karnatka-सिद्दारमैया की मंजूरी के बाद डीके CM बनने के संकेत

By Anuj Kumar | Updated: November 26, 2025 • 11:34 AM

बेंगलुरु। कर्नाटक में बीते कई दिनों से चल रही सियासी उथल-पुथल के बीच संकेत मिल रहे हैं कि सीक्रेट डील के बाद मुख्यमंत्री सिध्दारमैया मान गए हैं और राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार (Deputy CM DK Shivkumar) जल्द ही नए मुख्यमंत्री बन सकते हैं।

सीक्रेट समझौता और सत्ता का समीकरण

हालांकि अटकलों के बीच एक विधायक ने दावा किया कि शिवकुमार जल्द मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं, लेकिन पार्टी नेतृत्व अंतिम फैसला करेगा। साल 2023 में शिवकुमार और वर्तमान सीएम सिद्धरमैया (CM Siddharmiya) के बीच कथित समझौते के चलते राज्य में शीर्ष पद को लेकर रस्साकशी जारी है।

शिवकुमार का रुख और विधायक समर्थन

शिवकुमार ने कहा कि वह मुख्यमंत्री बदलने के मुद्दे पर सार्वजनिक तौर पर बात नहीं करना चाहते, क्योंकि यह पार्टी में कुछ नेताओं के बीच गुप्त समझौता है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि शिवकुमार समर्थक छह विधायकों का समूह दिल्ली पहुंचा था और कुछ और विधायकों के आने की उम्मीद है। रामनगर विधायक इकबाल हुसैन (Ekbal Hussain) ने कहा कि सभी लोग आलाकमान के फैसले का पालन करेंगे और उन्होंने शिवकुमार के प्रमोशन पर भरोसा जताया।

मंत्रिमंडल फेरबदल और नए चेहरों को मौका

मद्दुर से विधायक केएम उदय ने बताया कि विधायकों ने नए चेहरों और युवाओं को मौका देने का अनुरोध किया है। पार्टी नेतृत्व ने इस पर विचार करने के संकेत दिए हैं। शिवकुमार को मुख्यमंत्री बनाने की मांग पर भी उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व फैसला करेगा और सभी उसका पालन करेंगे।

Read More :

#Breaking News in Hindi #CM DK Shivkumar News #CM news #CM Siddharmiya News #Hindi News #Km Uday News #Latest news