తెలుగు | Epaper

OBC सम्मेलन में खड़गे का PM मोदी पर तीखा हमला, ’30 और सीटें…’

Vinay
Vinay
OBC सम्मेलन में खड़गे का PM मोदी पर तीखा हमला,  ’30 और सीटें…’

‘नई दिल्ली, 25 जुलाई 2025: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली में आयोजित OBC महासम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। खड़गे ने दावा किया कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 30 और सीटें मिली होतीं, तो आज देश में उनकी सरकार होती। उन्होंने कहा, “हमने सामाजिक न्याय के मुद्दे पर चुनाव लड़ा, और जनता ने हमें 99 सीटें दीं

अगर 30 और सीटें मिली होतीं, तो हम बीजेपी को सत्ता से बाहर कर चुके होते।” खड़गे ने बीजेपी और RSS पर संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया, साथ ही कहा कि उनकी सरकार बनने पर सामाजिक न्याय और जातिगत जनगणना को प्राथमिकता दी जाएगी।


 खड़गे ने PM मोदी को “झूठों का सरदार” करार देते हुए कहा कि उनकी सरकार OBC, दलित और आदिवासी समुदायों के हक छीन रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी पहले सवर्ण थे, लेकिन गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद खुद को OBC में शामिल कर लिया। खड़गे ने कहा, “मोदी का ‘सबका साथ, सबका विकास’ अब ‘सबका विनाश’ बन गया है।” उन्होंने आरक्षण और सामाजिक न्याय के मुद्दों पर बीजेपी को घेरते हुए कहा कि मोदी सरकार ने OBC कोटे को कमजोर करने की कोशिश की है।

राहुल गांधी की तारीफ करते हुए खड़गे ने कहा, “राहुल सवर्ण जाति से हैं, फिर भी वे दलित, OBC और आदिवासियों के लिए लड़ रहे हैं। हमें उनके साथ खड़ा होना चाहिए।” उन्होंने कांग्रेस की विचारधारा को समावेशी बताते हुए कहा कि पार्टी हर वर्ग के लिए काम करती है।

खड़गे ने यह भी दावा किया कि बीजेपी ने OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा देने में देरी की, जबकि कांग्रेस ने हमेशा सामाजिक न्याय को बढ़ावा दिया।


 सम्मेलन में खड़गे ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर 2025 के आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी को हराने की अपील की। उन्होंने कहा, “हमारी लड़ाई संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह है।

बीजेपी और RSS की नीतियां देश को बांट रही हैं।” X पर इस बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। एक यूजर ने लिखा, “खड़गे का यह बयान कांग्रेस की हताशा दिखाता है।” वहीं, एक अन्य ने कहा, “मोदी पर हमला करके खड़गे OBC वोट बैंक को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। यह सम्मेलन बिहार, हरियाणा और अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस की रणनीति को दर्शाता है। खड़गे के बयानों ने सियासी माहौल को और गर्म कर दिया है, और बीजेपी की ओर से जवाबी हमले की उम्मीद की जा रही है।

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870