తెలుగు | Epaper

Maharashtra Deputy CM : अजित पवार की आखिरी तस्वीर 

Surekha Bhosle
Surekha Bhosle
Maharashtra Deputy CM : अजित पवार की आखिरी तस्वीर 

विमान के अंदर बॉडीगार्ड के साथ बैठे आए नज़र

सोशल मीडिया पर अजित पवार की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह विमान के अंदर अपने बॉडीगार्ड के साथ बैठे दिख रहे हैं।

Maharashtra Deputy CM : अजित पवार की आज की आखिरी तस्वीर (Deputy CM) महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के निधन की खबर ने सभी को चौंका दिया है। उनकी आज की आखिरी तस्वीर सामने आ गई है। बताया जा रहा है कि यह तस्वीर प्लेन क्रैश से कुछ देर पहले की है।

महाराष्ट्र के कद्दावर नेता अजित पवार (Ajit Pawar) एक जनसभा में शामिल होने के लिए आज मुंबई से बारामती के लिए रवाना हुए थे लेकिन वो उनकी आखिरी उड़ान साबित हुई। डिप्टी सीएम अजित पवार की उनके बॉडीगार्ड के साथ की आज की आखिरी तस्वीर सामने आई है। पार्टी नेता ने बताया कि यह तस्वीर विमान के टेक ऑफ से ठीक पहले की है।

बता दें कि आज सुबह 8 बजकर 46 मिनट पर बारामती में प्लेन क्रैश हुआ था जिसमें अजित पवार समेत 5 लोगों की मौत हो गई। 

आखिरी 36 मिनट की क्या है पूरी कहानी? 

  1. दरअसल, सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर अजित पवार का विमान मुंबई से उड़ान भरा।  ठीक 22 मिनट बाद यानि 8 बजकर 32 मिनट पर विमान पुणे के रास्ते बारामती जाते हुआ दिखाई दिया
  2. फ्लाइड रडार 24 पर ये विमान 8 बजकर 35 मिनट पर बारामती के पास पहुंच गया। लेकिन उस वक्त बारामती में कोहरा था, विजिबिलिटी काफी कम थी जिसकी वजह से पायलट ने विमान की लैंडिंग नहीं कराई।
  3. इसके बाद पायलट ने एक बड़ा लूप लिया और 10 मिनट बाद विमान दोबारा बारामती एयरपोर्ट पहुंच गया।
  4. पहली कोशिश नाकाम रहने के बाद बारामती के रनवे-11 पर दोबारा लैंडिंग की कोशिश की गई। इसी दौरान विमान रनवे से फिसलकर चट्टान से टकरा गया और उसके तीन टुकड़े हो गए। इसके तुरंत बाद उसमें आग लग गई।
  5. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक लैंडिंग के दौरान पायलट ने कोई इमरजेंसी सिग्नल नहीं दिया था। उसने ‘मेडे’ कॉल भी नहीं किया था। इतना ही नहीं हादसे के वक्त बारामती के फ्लाइंग क्लब में कोई विमान उड़ान पर नहीं था।

अन्य पढ़े: New Delhi : दिल्ली में 6 साल की मासूम के साथ गैंगरेप का मामला

चट्टान से टकराते ही प्लेन बना आग का गोला

प्लेन के चट्टान से टकराते ही विमान में आग लग गई और पूरा प्लेन जलकर राख हो गया। बॉम्बार्डियर एयरोस्पेस के लेयरजेट 45 के इस चार्टर प्लेन में कुल 5 लोग सवार थे जिसमें महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के अलावा उनके PSO विदीप जाधव, पायलट कैप्टन सुमित कपूर, कैप्टन शांभवी पाठक और फ्लाइट अटेंडेंट पिकी माली सवार थे। बताया जा रहा है कि अजित पवार को आज बारामती में चार जनसभा को संबोधित करना था और इसी के लिए वो मुंबई से बारामती के लिए रवाना हुए थे लेकिन वो उनकी आखिरी उड़ान साबित हुई। 

घड़ी से हुई पहचान

विमान में सवार यात्रियों के शव बुरी तरह से जल गए हैं। अजित पवार की पहचान उनकी घड़ी और कपड़े से हुई। हादसे पर महाराष्ट्र सरकार ने दुख जताते हुए 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।

अन्य पढ़े:

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870