Latest News : बेंगलुरु एयरपोर्ट पर टली बड़ी वारदात

By Surekha Bhosle | Updated: November 18, 2025 • 4:38 PM

चाकू लेकर यात्रियों को दौड़ाने लगा शख्स, CISF ने पकड़ा

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक शख्स (reportedly) चाकू लेकर लोगों की तरफ दौड़ने लगा। मौके पर मौजूद CISF जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थिति पर काबू पाया। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

भारत के प्रमुख एयरपोर्ट्स में शामिल बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक बड़ी वारदात को नाकाम कर दिया गया है। यहां अचानक एक संदिग्ध हमलावर चाकू लेकर दौड़ने लगा। हमलावर के हाथ में चाकू था और वो दो टैक्सी चालकों पर हमला करने के लिए उनके पीछे दौड़ रहा था। डरे हुए टैक्सी चालक जान बचाने के लिए भाग रहे थे। इस दौरान मौके पर तैनात (CISF) के जवान अलर्ट हो गया और उसने हमलावर को पकड़ा लिया। इस कारण बेंगलुरु एयरपोर्ट पर एक बड़ी वारदात टल गई

कैसे टल गया हादसा?

दरअसल, ये पूरी घटना देश के सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट में शामिल बेंगलुरू एयरपोर्ट के टर्मिनल -1 में अराइवल गेट के पास हुई। इस वारदात के वक्त सुरक्षा में तैनात CISF का जवान अलर्ट हो गया। CISF के ASI सुनील ने फौरन एक्शन में आते हुए चाकू लिए हुए हमलाकर को पीछे से दबोचा और उसे काबू में किया। चाकू से हमले की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है।

अन्य पढ़ें: बार्डर पर एनकाउंटर- कुख्यात हिड़मा समेत 6 नक्सली ढेर

आरोपी के बारे में क्या पता लगा?

एयरपोर्ट पर सरेआम चाकूबाजी करने वाले हमलावर का नाम सुहैल बताया जा रहा है। वारदात 16 नवंबर की आधी रात के बाद की है। इस हमले के बाद सुरक्षाबल चौकन्ने हो गये हैं। सुहैल को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। शुरुआती पूछताछ में सुहैल ने पुरानी रंजिश में हमला करने की बात कही है। एयरपोर्ट पर तैनात सिक्योरिटी ने इस घटना में शामिल सभी लोगों को पुलिस को सौंप दिया है।

CISF ने दी जानकारी

CISF के समय पर हस्तक्षेप से बेंगलुरु हवाई अड्डे पर एक बड़ा अपराध टल गया। 16 नवंबर की मध्यरात्रि के आसपास, एक चाकू से लैस एक शख्स टी1 आगमन क्षेत्र में दो टैक्सी चालकों पर हमला करने लगा। ASI/Exe सुनील कुमार और टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए हमलावर को काबू कर लिया और चाकू बरामद कर लिया, जिससे यात्रियों या कर्मचारियों को कोई नुकसान नहीं हुआ। आरोपियों और इसमें शामिल सभी लोगों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए तुरंत KIA पुलिस को सौंप दिया गया। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह कृत्य पहले के विवाद के प्रतिशोध में था। CISF यात्रियों, हवाई अड्डे के कर्मियों और महत्वपूर्ण विमानन बुनियादी ढांचे की सुरक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता को कायम रखे हुए है।”

बेंगलुरु एयरपोर्ट इतना प्रसिद्ध क्यों है?

बेंगलुरु हवाई अड्डा क्यों प्रसिद्ध है? यह हवाई अड्डा यात्री यातायात, हवाई यातायात गतिविधियों और घरेलू तथा कुल कार्गो संचालन के हिसाब से भारत का तीसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है ।

अन्य पढ़ें:

#BangaloreAirport #BreakingNews #CISFAction #HindiNews #LatestNews #SecurityAlert