नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। भेज्जी–चिंतागुफा के बीच तुमालपाड़ के घने जंगलों में रविवार सुबह डीआरजी (DRG) और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन कुख्यात व इनामी माओवादी मार गिराए गए। मारे गए नक्सलियों में पांच लाख के इनामी (Five Lakhs Reward) जनमिलिशिया कमांडर और स्नाइपर स्पेशलिस्ट माड़वी देवा भी शामिल है।
मुठभेड़ स्थल से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद
सर्चिंग के दौरान पुलिस ने मौके से
- 303 राइफल
- बीजीएल (बैरल ग्रेनेड लॉन्चर)
- भारी मात्रा में गोला-बारूद
बरामद किया।
यह कार्रवाई डीआरजी की विशेष टीम द्वारा की गई, जिसे इलाके में माओवादियों की सटीक मौजूदगी की सूचना मिली थी।
सुबह से रुक-रुककर चलती रही फायरिंग
सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि अभियान के दौरान सुबह में कई बार सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच गोलाबारी हुई। बाद में इलाके की तलाशी के दौरान तीनों नक्सलियों के शव बरामद किए गए।
ये तीन माओवादी मारे गए
मारे गए माओवादी हैं—
- माड़वी देवा – जनमिलिशिया कमांडर, स्नाइपर विशेषज्ञ, कई वारदातों का मास्टरमाइंड
- पोड़ियम गंगी – सीएनएम कमांडर
- सोड़ी गंगी – किस्टाराम एरिया कमेटी सदस्य
तीनों पर 5–5 लाख रुपये का इनाम घोषित था। माड़वी देवा निर्दोष ग्रामीणों की हत्या, हमलों की साजिश और स्नाइपर टारगेटिंग में मुख्य भूमिका में रहा है।
बस्तर में माओवादी गतिविधियां अंतिम चरण में : IGP
मुठभेड़ के बाद डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और सीआरपीएफ इलाके में बड़े स्तर पर सर्च अभियान चला रहे हैं।बस्तर रेंज के IGP सुंदरराज पट्टलिंगम ने कहा, बस्तर में माओवाद अब अपने अंतिम चरण में है। पिछले दो वर्षों में 450 माओवादियों के मारे जाने से संगठन बुरी तरह कमजोर हुआ है।” उन्होंने कहा कि अब कैडरों के पास हिंसा छोड़कर पुनर्वास नीति अपनाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।
एएसपी आकाश की शहादत का मास्टरमाइंड था माड़वी देवा
9 जून को आईईडी विस्फोट में एएसपी आकाश राव शहीद हो गए थे। आज की मुठभेड़ में ढेर किया गया माड़वी देवा उस हमले का मास्टरमाइंड था।
Read More :