Latest Hindi News : Indigo-इंडिगो की 100 से अधिक उड़ानें रद्द, सरकार ने दी चेतावनी

By Anuj Kumar | Updated: December 9, 2025 • 11:25 AM

नई दिल्ली। लगातार एक हफ्ते तक भारी रद्दीकरण के बाद इंडिगो (Indigo) की उड़ानें अब धीरे-धीरे सामान्य होती दिख रही हैं। अधिकांश विमान फिर से आसमान में लौट आए हैं, लेकिन एयरलाइन ने आठवें दिन भी बड़ा झटका देते हुए 100 से ज्यादा फ्लाइटें (Flight) रद्द कर दी हैं। कंपनी की वेबसाइट पर जारी ताजा जानकारी के मुताबिक, आज (9 दिसंबर) चेन्नई, बेंगलुरु, तिरुवनंतपुरम सहित कई शहरों से उड़ानें रद्द की गई हैं। उधर, बढ़ती अव्यवस्था के बीच सरकार भी अब पूरी तरह एक्शन मोड में आ गई है।

7 दिनों में 4500 से ज्यादा उड़ानें रद्द, सरकार करेगी कटौती

इंडिगो पिछले 7 दिनों में 4500 से अधिक फ्लाइट रद्द कर चुका है। केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि एयरलाइन की उड़ानों में कटौती की जाएगी और कुछ स्लॉट दूसरी कंपनियों को दिए जाएंगे। तिरुवनंतपुरम में कई सेवाएँ प्रभावित हुईं, तमिलनाडु में 41 और बेंगलुरु एयरपोर्ट (Bengaluru Airport) पर 58 आगमन व 63 प्रस्थान उड़ानें रद्द की गई हैं।

सख्त कार्रवाई की चेतावनी, नई एयरलाइंस लाने की तैयारी

उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने संसद में स्पष्ट कहा कि इंडिगो पर कार्रवाई तय है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जांच जारी है और परिणाम ऐसा होगा जो सभी एयरलाइंस के लिए मिसाल बनेगा। मंत्री ने यह भी संकेत दिया कि भारत को कम से कम पाँच बड़ी एयरलाइंस की जरूरत है और नई एयरलाइंस शुरू करने का यह उपयुक्त समय है। इंडिगो फिलहाल देश में 2200 से ज्यादा फ्लाइटें ऑपरेट करती है, जिनकी संख्या सरकार कम करने पर विचार कर रही है।

Read Also: पुतिन के बाद अब वोलोदिमिर जेलेंस्की आएंगे भारत

1800 फ्लाइटें बहाल, यात्रियों को 827 करोड़ का रिफंड

इंडिगो ने बताया कि उसका नेटवर्क अब लगभग सामान्य हो चुका है और 90 प्रतिशत उड़ानें समय पर चल रही हैं। अब तक 1800 से अधिक फ्लाइटें बहाल की जा चुकी हैं। एयरलाइन ने यात्रियों को 827 करोड़ रुपये का रिफंड दिया है और 4500 से अधिक खोया हुआ लगेज वापस लौटा दिया गया है

इंडिगो का मालिक कौन है?

ये थे राहुल भाटिया और राकेश गंगवाल, जिन्होंने मिलकर IndiGo की नींव रखी. राहुल भाटिया जहां University Of Waterloo से पढ़े हैं, तो वहीं राकेश गंगवाल आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के छात्र रहे हैं.

Read More :

# Airlines news # Flight News # Ram Mohan Naidu News #Bengaluru News #Breaking News in Hindi #Chennai news #Hindi News #Indigo news #Latest news