తెలుగు | Epaper

Indore: हत्या या साजिश? कैसे उलझ गई राजा रघुवंशी के मर्डर की कहानी?

Surekha Bhosle
Surekha Bhosle
Indore: हत्या या साजिश? कैसे उलझ गई राजा रघुवंशी के मर्डर की कहानी?

इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस ने अब तक सोनम समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शिलॉन्ग पुलिस ने दावा किया है कि सोनम ही राजा की हत्या की मास्टरमाइंड है. हालांकि इस मामले में सोनम ने जो कहानी सुनाई है वह कुछ और ही बयां कर रही है।

मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की शादी पिछले महीने इंदौर की रहने वाली सोनम से हुई थी. शादी के कुछ दिनों बाद दोनों हनीमून के लिए मेघालय गए और वहां जाकर दोनों लापता हो गए. गायब होने की बात जब सामने आई तो पुलिस भी एक्टिव हो गई और खोजबीन करने लगी. करीब 11 दिन बाद पुलिस को राजा रघुवंशी की लाश मिली. राज की लाश एक ट्रेकिंग साइट के पास जंगल में पड़ी मिली।

राजा की लाश मिलने के बाद से परिजनों को सोनम की चिंता सताने लगी थी. सभी लोग सोनम के सकुशल मिलने की आस लगाए बैठे थे. पुलिस खोजबीन कर ही रही थी कि सोनम यूपी के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली. पहले इस मामले में केवल मेघालय पुलिस जांच कर रही थी लेकिन अब इसमें यूपी और मध्य प्रदेश की पुलिस भी शामिल हो गई हैं. शिलॉन्ग पुलिस ने तो इस मामले में कई बड़े खुलासे भी किए हैं।

क्या कह रही मेघायल की पुलिस?

चलिए पहले बात करते हैं शिलॉन्ग पुलिस की जिसकी थ्योरी के मुताबिक राजा रघुवंशी की हत्या उसकी पत्नी सोनम ने ही करवाई है. सोनम का अफेयर इंदौर के रहने वाले राज कुशवाहा नाम के शख्स के साथ चल रहा था. सोनम ने उसके साथ मिलकर राजा के मर्डर की सुपारी दी और राजा की हत्या करवा दी. पुलिस ने सोनम को इस पूरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड बनाया है. इस मामले में अभी तक 5 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. जिसमें सोनम, उसका कथित बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा, आकाश राजपूत, विशाल चौहान और आनंद कुर्मी शामिल हैं।

पुलिस के मुताबिक आकाश राजपूत उत्तर प्रदेश के ललितपुर का रहने वाला है. वहीं राज कुशवाहा और आकाश राजपूत दोनों इंदौर के रहने वाले बताए जा रहे हैं. अन्य आरोपी आनंद कुर्मी मध्य प्रदेश के सागर जिले के बीना तहसील का रहने वाला है. उसे भी गिरफ्तारी के बाद इंदौर ले जाया गया है. पुलिस की थ्योरी के मुताबिक ये 5 ही राजा की हत्या की साजिश के पीछे हैं. जिसमें उसकी पत्नी मुख्या आरोपी है।

UP पुलिस ने क्या कहा?

  • यूपी पुलिस ने सोनम रघुवंशी को गाजीपुर के हाईवे पर काशी ढाबे से पकड़ा है. पुलिस ने बताया कि जब सोनम को पकड़ने के यूपी पुलिस की टीम ढाबे पर गई थी तो वह ज्यादा कुछ बोल नहीं रही थी. वह उन्हें रोते-बिलखते हुए मिली थी. उसने अपना नाम सोनम बताया. देखने से उसकी हालत ठीक नहीं लग रही थी और पूरी तरह से बदहवास थी जिसके बाद उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. पुलिस ने बताया है कि उसे फिलहाल वन स्टॉप सेंटर ले जाया गया है. सोनम ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है हालांकि इसे इंदौर क्राइम ब्रांच गिरफ्तारी ही मान रही है।

शिलॉन्ग पुलिस को मिले सबूत- इंदौर पुलिस

  • इंदौर के एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने कहा कि तीन आरोपियों को रविवार रात कस्टडी में लिया गया था, जिनमें राज कुशवाहा, विशाल चौहान और आकाश राजपूत शामिल हैं. वहीं एक अन्य आरोपी को बिना तहसील के एक गांव से गिरफ्तार किया गया है. जिसका नाम आनंद कुर्मी है. राज कुशवाहा, विशाल चौहान और आकाश राजपूत तीनों ही इंदौर के नंदबाग के रहने वाले हैं. तीनों के खिलाफ शिलॉन्ग पुलिस के पास पुख्ता सबूत हैं. शिलॉन्ग पुलिस इस मामले में अब ट्रांजिट रिमांड लेगी और आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।

सोनम ने खुद को बताया बेगुनाह

  • इस पूरे मामले में यूपी के गाजीपुर में हाईवे पर काशी ढाबा चलाने वाले साहिल के बयान भी सामने आए हैं. ढाबा संचालक साहिल ने बताया है कि सोनम ने पुलिस के साथ जाने से पहले उन्हें अपनी कहानी सुनाई थी और बताया था कि शिलॉन्ग में उनके साथ लूट की वारदात हुई थी. इसके बाद सोनम की आंखों के सामने ही उसके पति की हत्या की गई. जिससे सोनम बेहोश हो गई थी. इसके बाद सोनम को किडनेप पर आरोपी कहीं और ले गए और एक कमरे में उसे बंद रखा. बड़ी मुश्किल से वह गाजीपुर तक पहुंची है. फिलहाल सच क्या है यह तो जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगा।

Read more: Indore : राजा रघुवंशी की हत्या पत्नी सोनम ने करवाई, यूपी में किया सरेंडर

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870