75,000 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड टैक्स भुगतान
गौतम अडानी की अगुवाई वाले अडानी ग्रुप ने वित्तीय वर्ष में सरकार को 75,000 करोड़ रुपये का टैक्स अदा कर इतिहास रच दिया है।
अडानी ग्रुप ने वित्त वर्ष 2025 में 75,000 करोड़ रुपए का टैक्स दिया है. कंपनी ने बताया कि उसकी लिस्टेड कंपनियों में सबसे ज्यादा अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल), अदाणी सीमेंट लिमिटेड (एसीएल), अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) और अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने टैक्स का पेमेंट किया है।
अडानी ग्रुप की कंपनियों ने वित्त वर्ष 2024-25 में 29 प्रतिशत से अधिक करीब 75,000 करोड़ रुपए के टैक्स का भुगतान किया है. इसमें डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स के साथ-साथ कर्मचारियों की सोशल सिक्योरिटी के लिए किए गए भुगतान भी शामिल हैं. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि, वित्त वर्ष 2025 (अप्रैल 2024 से मार्च 2025 वित्तीय वर्ष) के लिए लिस्टिड कंपनियों के माध्यम से अडानी ग्रुप का सरकारी खजाने में कुल योगदान 29 प्रतिशत बढ़कर 74,945 करोड़ रुपए हो गया है, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 58,104 करोड़ रुपये था।
इन कंपनियों ने भरा टैक्स
- अडानी ग्रुप ने बताया कि उसकी लिस्टेड कंपनियों में सबसे ज्यादा अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल), अडानी सीमेंट लिमिटेड (एसीएल), अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (एपीएसईजेड) और अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने टैक्स का पेमेंट किया है।
- बयान में कहा गया कि, ग्रुप की सात लिस्टेड कंपनियों अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड,अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड,अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड, अदाणी पावर लिमिटेड, अदाणी टोटल गैस लिमिटेड और अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड द्वारा पब्लिश पब्लिश इंडिपेंडेंट ऐन्यूअल रिपोर्ट के आंकड़े इसमें शामिल हैं. इस आंकड़े में तीन दूसरी लिस्टेड कंपनियां एनडीटीवी, एसीसी और सांघी इंडस्ट्रीज द्वारा चुकाया गया टैक्स भी शामिल है जिनका कंट्रोल उक्त सात कंपनियों के पास है।
शेयरों में तेजी
- आज सुबह 11 बजे के आस-पास Adani Enterprises Ltd के शेयर में तेजी देखने को मिली है. शेयर 0.99% की तेजी के साथ 2,514.00 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. पिछले 5 साल में कंपनी के शेयर ने 1547.23 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. पिछले 10 साल में 3056.45% का रिटर्न दिया है।
- आज Adani Ports and Special Economic Zone Ld के शेयर में तेजी देखने को मिली है. जो 1.91% की तेजी के साथ 1,463.60 रुपए पर ट्रेड कर रहा है. पिछले 2 साल में कंपनी के शेयर ने 98.00% तक का रिटर्न दिया है और 5 साल में 328.93% का रिटर्न दिया है. 10 साल के रिटर्न की बात करें तो शेयर ने 370.37% का रिटर्न दिया है।