National : हमारे देश में इंसानी जान की कोई कीमत नहीं : राहुल

By Kshama Singh | Updated: June 17, 2025 • 4:25 PM

मशहूर सिंगर राहुल वैद्य ने अहमदाबाद में हुई भीषण एयर इंडिया विमान दुर्घटना पर जताया दुख

मशहूर सिंगर राहुल वैद्य ने अहमदाबाद में हुई भीषण एयर इंडिया विमान दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस भयावह घटना को लेकर न सिर्फ संवेदना जताई, बल्कि देश में अक्सर देखी जाने वाली निष्क्रियता पर भी सवाल उठाए। राहुल ने लिखा, ‘जब तक हमारे देश में कुछ जाने नहीं जाती, तब तक नए नियम या बदलाव नहीं होते। हमारे देश में इंसानी जान की कोई कीमत नहीं है।’ उन्होंने इस पोस्ट के अंत में एक टूटे हुए दिल का इमोजी भी जोड़ा, जो इस दर्दनाक हादसे को लेकर उनके आंतरिक दुख को दर्शाता है।

पूरे देश में की जा रही बोइंग 787 विमानों की गहन सुरक्षा जांच

यह हादसा 12 जून, 2025 को उस समय हुआ जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI‑171, एक बोइंग 787‑8 ड्रीमलाइनर, अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रही थी। टेकऑफ के लगभग 30 सेकंड बाद ही विमान बी.जे. मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल से जा टकराया। इस दुर्घटना में विमान में सवार 241 लोगों और जमीन पर मौजूद कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई। केवल एक यात्री जीवित बच पाया। फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी हैं। विमान का ब्लैक बॉक्स सुरक्षित रूप से बरामद कर लिया गया है और पूरे देश में बोइंग 787 विमानों की गहन सुरक्षा जांच की जा रही है।

लाफ्टर सेफ में नजर आ रहे हैं राहुल वैद्य

राहुल वैद्य इस समय टेलीविज़न शो Laughter Chefs: Unlimited Entertainment में नजर आ रहे हैं। वह आज की पीढ़ी के सबसे सफल गायकों में गिने जाते हैं और बिग बॉस व खतरों के खिलाड़ी जैसे शोज़ में भाग लेने के बाद उन्होंने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews latestnews trendingnews