UP पुलिस का नया कारनामा, जिस युवक का कराया पंचनामा, वह निकला जिंदा

By Ankit Jaiswal | Updated: June 13, 2025 • 11:53 PM

यूपी पुलिस की इस कार्रवाई की चर्चा तेज

यूपी पुलिस का नया कारनामा सामने आया है। पुलिस ने गुरुवार शाम हीट स्ट्रोक से जिस युवक को मृत मानकर उसकी पहचान अजय संखवार (22) के रूप में की थी, वह शुक्रवार को पुलिस की जांच में जिंदा मिला। अजय एकाएक पुलिस के सामने आ खड़ा हुआ और बोला साहब! देखो हम मुर्दा हैं कि जिंदा…आपने तो मेरा पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करा दिया। यह देख पुलिस भौचक्का रह गई और उसे थाने लेकर आई। इसके बाद मृतक का पोस्टमार्टम रुकवाया गया। अब फिर से मृतक की शिनाख्त कराने की कार्रवाई की जा रही है।

ईंट भट्ठे पर पुलिस की जांच के दौरान मिला जीवित

कानपुर के घाटमपुर कस्बा स्थित ओवरब्रिज के नीचे गुरुवार की शाम हीट स्ट्रोक से जिस मृत युवक की पहचान अजय संखवार (22) के रूप में हुई थी, शुक्रवार को भीतरगांव रोड स्थित एक ईंट भट्ठे पर पुलिस की जांच के दौरान वह जीवित मिला। गुरुवार को कस्बे के ओवरब्रिज के नीचे एक अज्ञात शव मिला था। सूचना पर मौके पर पहुंची घाटमपुर थाने की पुलिस युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही थी। तभी वहां एक दंपती आए और शव की पहचान अजय संखवार (22) निवासी दिवली गांव के रूप में की। इसके बाद पुलिस ने अजय को मृत मानकर पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अजय भीतरगांव रोड स्थित ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता है। शुक्रवार सुबह अखबारों में खुद के मरने की खबर पढ़ी तो वह घबरा गया।

पुलिस को लोगों ने बताया – वह जीवित है

इसी बीच युवक की मौत की जांच पड़ताल करने पुलिस ईंट भट्ठे पर पहुंची तो वहां लोगों ने बताया कि अजय तो जीवित है। तभी अजय Police के सामने पहुंचा और बोला, साहब हम मुर्दा हैं कि जिंदा, आपने लिखापढ़ी कर पंचनामा भरकर जिसको पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, मैं वही अजय हूं। यह सुनते ही पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। ऐसे में अब यह सवाल उठ रहा है कि गुरुवार को मिला अज्ञात शव आखिर किसका है। अजय के रूप में पहचान कर Police की किरकिरी कराने वालों पर क्या कार्यवाही होगी।

परिजनों ने ही की थी युवक की पहचान

इस मामले में एसीपी घाटमपुर कृष्णकांत यादव का कहना है कि गुरुवार को अज्ञात मिले शव की पहचान अजय के रूप में उनके परिजनों ने की थी। तभी पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। शुक्रवार को वही परिजन अजय को लेकर Police के सामने आ गए। इसके चलते ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई। शव का पोस्टमार्टम रुकवा दिया गया है। फिर से पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews latestnews trendingnews UP NEWS UP Police