Latest Hindi News: Bihar- सरकारी स्कूलों में नया टाइम-टेबल, प्रार्थना में बिहार गीत, छुट्टी में राष्ट्रगान

By Anuj Kumar | Updated: December 5, 2025 • 12:30 PM

पटना । नई सरकार के गठन के बाद बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने सरकारी स्कूलों में बड़ा बदलाव किया है। अब प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक सभी सरकारी स्कूलों में नया मॉडल टाइम-टेबल लागू कर दिया गया है। यह नियम सभी संस्कृत स्कूलों और मदरसों पर भी लागू होंगे।

स्कूल का नया समय और अधिसूचना

नए आदेश के अनुसार, बिहार के सभी सरकारी स्कूल (Bihar Government School) अब सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक संचालित होंगे। माध्यमिक शिक्षा के निदेशक सज्जन आर की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।

प्रार्थना सभा में बिहार गीत अनिवार्य

सुबह 9:30 से 10:00 बजे तक सभी स्कूलों में प्रार्थना सभा अनिवार्य होगी। इस दौरान बिहार गीत (Bihar Song) का गायन सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए अनिवार्य रहेगा।

कक्षा संचालन का नया टाइम-टेबल

शिक्षा विभाग ने पढ़ाई को सुव्यवस्थित करने के लिए 40-40 मिनट की 8 घंटियां तय की हैं:

समय    घंटी
 10:00 – 10:40 पहली घंटी
 10:40 – 11:20 दूसरी घंटी
 11:20 – 12:00  तीसरी घंटी
 12:00 – 12:40 लंच
 12:40 – 1:20 चौथी घंटी
 1:20 – 2:00 पाँचवीं घंटी
 2:00 – 2:40 छठी घंटी
 2:40 – 3:20  सातवीं घंटी
 3:20 – 4:00 आठवीं घंटी 

छुट्टी के समय राष्ट्रगान अनिवार्य

शाम 4 बजे छुट्टी के समय सभी स्कूलों में राष्ट्रगान गाना अनिवार्य कर दिया गया है। यह नियम हर दिन बिना किसी अपवाद के लागू रहेगा। इस फैसले का उद्देश्य स्कूल शिक्षा में अनुशासन और एकरूपता लाना, बच्चों की पढ़ाई का समय बढ़ाना, संस्कार और राष्ट्रीय गीतों का महत्व बढ़ाना. सुबह की घंटी मिस होने की समस्या खत्म करना है।

Read More :

# Bihar Government School News # Time Table News #Bihar Education Department News #Bihar Song News #Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news #School timing News