अधिक फंड को लेकर ऐसे कर दिया जबरदस्त ट्रोल
पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। दोनों देशों के बीच टकराव जारी है। पाकिस्तान की लगातार भारतीय सेना द्वारा सीमा पर फजीहत हो रही है। इसी बीच पाकिस्तान खुद ही अपने फटेहाल बताने दुनिया के सामने निकल पड़ा है। अपनी आर्थिक कमजोरी के बारे में खुद पाकिस्तान ने दुनिया को जानकारी दी है। पाकिस्तान ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिए जाने के एक दिन बाद ही अपने साथियों से अधिक कर्ज देने की मांग कर रहा है।
दुनिया के सामने हंसी का पात्र बना पाकिस्तान
सोशल मीडिया पोस्ट पर पाकिस्तान ने अपने साथियों से गुहार लगाई है कि जंग में उसे भारी नुकसान हुआ है जिससे निपटने के लिए उसे अपने दोस्तों से लोन लेने की जरुरत पड़ेगी। पाकिस्तान ने अपने साथियों से विनती की है कि उसे ज्यादा कर्ज दिया जाए। पाकिस्तान ने जैसे ही कर्ज देने की बात कही है, वैसे ही वो दुनिया के सामने हंसी का पात्र बन गया है। सोशल मीडिया पर लोग जमकर पाकिस्तान की चुटकी ले रहे है। पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक एक्स हैंडल पर जंग से होने वाले भारी नुकसान की भरपाई करने के लिए मदद की गुहार लगाई गई है। इस पर कई लोगों ने चुटकी भी ली है। पाकिस्तान की इस हरकत पर भारतीय प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो ने भी पूछ लिया – ‘ये कोई तरीका है भीख मांगने का?’

जंग के जरिए लोन मांग रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान ने भारत पर गुरुवार की रात को अचानक ड्रोन व मिसाइलों से हमला कर दिया था। हालांकि राहत रही कि Pakistan ने इन हमलों का सामना किया और इन्हें पूरी तरह से नाकाम कर दिया। भारत की ओर से तगड़ी प्रतिक्रिया देखने के बाद भी Pakistan अपना मजाक बनवाने का इच्छुक लग रहा है। Pakistan सरकार के आर्थिक मामलों के डिवीजन ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट किया कि भारत के साथ तनाव की स्थिति के कारण हमें भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में ‘इंटरनेशनल पार्टनर्स से ज्यादा कर्ज़ चाहिए।’
में पाकिस्तान ने वर्ल्ड बैंक को किया टैग
Pakistan सरकार के आर्थिक मामलों के डिविजन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये पोस्ट जारी हुआ है, जिसमें लिखा गया कि Pakistan सरकार दुश्मन के हाथों भारती नुकसान झेल चुकी है। अब इंटरनेशनल पार्टनर्स से अपील है कि उसे और कर्ज दिया जाए। जंग के तेज होने और स्टॉक्स के क्रैश होने के कारण इंटरनेशनल पार्टनर्स से गुजारिश है कि वो स्थिति को शांत करने में मदद करें। इस पोस्ट में Pakistan ने वर्ल्ड बैंक को भी टैग किया है।
इंटरनेट पर आई मीम की बहार
पोस्ट आने के बाद से ही लोग Pakistan का मजाक उड़ा रहे है। लोग Pakistan की इस स्थिति को लेकर चुटकी ले रहे है। भारत के प्रेस इंफर्मेशन ब्यूरो ने भी इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक मीम शेयर किया है। इसमें लिखा है कि “ये कोई तरीका है भीख मांगने का?” पीआईबी का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स भी कह रहे हैं कि ये Pakistan की आदत है कि वो पहले जंग के लिए उकसाता है और फिर खुद को पीड़ित दर्शा कर दुनिया से मदद की गुहार लगाता है। हालांकि अपना मजाक उड़ता देख Pakistan को बाद में सफाई पेश करनी पड़ी। इसमें कहा गया कि उनका एक्स अकाउंट हैक हो गया था। कर्ज की मांग करने वाला कोई ट्वीट उन्होंने नहीं किया है।
- Latest Hindi News : आज संसद हमले की 24वीं बरसी, मोदी और राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि
- life convict arrested : 37 साल से फरार उम्रकैद convict साधु बनकर गिरफ्तार…
- Latest Hindi News : Trump-10 लाख में अमेरिका की स्थायी नागरिकता? ट्रंप का गोल्ड कार्ड बयान
- Thailand Cambodia conflict : ट्रम्प के सीज़फायर दावे के बावजूद थाईलैंड के हमले जारी…
- Latest Hindi News : मेसी का भारत आगमन, कोलकाता एयरपोर्ट पर हजारों फैंस जुटे