भारत ने पाकिस्तान के तीन एयरबेसों पर दागीं मिसाइलें
India-Pakistan War: भारत के 26 शहरों में शुक्रवार को ड्रोन से हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के एयरबेसों पर जोरदार पलटवार किया है। पाकिस्तानी सेना प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने बताया कि भारत ने देश के तीन एयरबेसों पर मिसाइलें दागीं, जिनमें से अधिकांश को सेना ने इंटरसेप्ट कर लिया। उन्होंने कहा कि भारत ने हमारे तीन वायुसेना ठिकानों पर मिसाइल हमले किए हैं, जिसके बाद पाकिस्तान ने भी जवाबी कार्रवाई की है। उन्होंने दावा किया कि पाक एयरफोर्स को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इन सबके बीच पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटी ने घोषणा की है कि सुबह 3:15 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक देश का वायु क्षेत्र सभी प्रकार की उड़ानों के लिए बंद रहेगा। हालांकि, भारत की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
पाकिस्तान ने 26 शहरों में किया था ड्रोन अटैक
इससे पहले पाकिस्तान ने शुकवार को लगातार दूसरी रात जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक 26 स्थानों पर ड्रोन हमले किए थे। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि दुश्मन द्वारा हवाई अड्डों और वायुसेना ठिकानों सहित महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर किए गए हमलों को विफल कर दिया गया। हालांकि, पंजाब के फिरोजपुर में एक परिवार के कुछ सदस्य रात के अंधेरे में किए गए हमलों में घायल हो गए। हमलों में घायल हो जाने का यह केवल एक मामला रहा। पाकिस्तान से लगी सीमा वाले सभी राज्यों में ब्लैकआउट रखा गया।
छह ब्लास्टिक मिसाइलों से हमले का पाकिस्तान ने किया दावा
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने शनिवार को कहा कि भारत ने पाकिस्तान के तीन एयरबेस — नूर खान (रावलपिंडी), मुरीद (चक्कवाल) और रफ़ीकी (झंग जिला, पंजाब) को निशाना बनाकर मिसाइलें दागीं। उन्होंने कहा कि मैं आपको चौंकाने वाली जानकारी देना चाहता हूं कि भारत ने आदमपुर शहर से 6 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। इनमें से एक मिसाइल आदमपुर में ही गिरी, जबकि बाकी अमृतसर के इलाकों में गिरीं। शरीफ के अनुसार, इनमें से ज्यादातर मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर लिया गया और वायुसेना की सभी संपत्तियां सुरक्षित हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि कुछ भारतीय मिसाइलें अफगानिस्तान की ओर भी चली गईं।

ट्रंप चाहते हैं कि दोनों देशों का संघर्ष खत्म हो
तीन दिनों से भारत और पाक में चरम पर तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चाहते हैं कि संघर्ष जल्द से जल्द खत्म हो। वाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति इस बात को समझते हैं कि ये दो ऐसे देश हैं जिनका दशकों से एक-दूसरे के साथ मतभेद है। प्रेस सचिव ने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष में मध्यस्थता की संभावना को लेकर पूछे गए प्रश्न के जवाब में कहा कि ट्रंप के दोनों देशों के नेताओं के साथ अच्छे संबंध हैं और इस संघर्ष को समाप्त करने के प्रयास करते हुए हमारे विदेश मंत्री मार्को रुबियो दोनों देशों के नेताओं के साथ लगातार संपर्क में हैं।
- News Hindi : जनता चाहे तो नई राजनीतिक पार्टी बनाने को तैयार – कविता
- News Hindi : जीवन विज्ञान क्षेत्र में 1 लाख करोड़ रुपए का निवेश लाने का लक्ष्य- श्रीधर बाबू
- News Hindi : तेलंगाना ने किया जनजातीय कल्याण में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, राष्ट्रपति से मिला पुरस्कार
- Breaking News: Rain: बारिश से रुका IND vs NZ विमेंस वर्ल्ड कप मैच
- News Hindi : ड्रग तस्करों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ 70 लाख का गांजा बरामद