Latest Hindi News : बिहार चुनाव के बीच फारबिसगंज में पीएम का दौरा, गूंजे मोदी के नारे

By Anuj Kumar | Updated: November 6, 2025 • 1:50 PM

फारबिसगंज (अररिया)। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को अररिया के फारबिसगंज पहुंचे। यहां हवाई अड्डा मैदान में उन्होंने एनडीए गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया। पीएम मोदी (PM Modi) अररिया के छह विधानसभा क्षेत्रों—फारबिसगंज, नरपतगंज, सिकटी, अररिया, (Araria) रानीगंज, जोकीहाट—के अलावा पूर्णिया के बनमनखी तथा सुपौल के त्रिवेणीगंज और छातापुर की जनता से भी एनडीए प्रत्याशियों (NDA Candidate) को समर्थन देने की अपील कर रहे हैं।

सभा स्थल पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था

सभा स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, मंत्री नीरज सिंह बबलू सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।
कार्यक्रम के तहत पीएम मोदी सुबह 10.55 बजे पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से 11.30 बजे फारबिसगंज के सभा स्थल पहुँचे। वे यहां लगभग 45 मिनट तक उपस्थित रहेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा के अनुसार, सभा में एक लाख से अधिक लोगों के पहुंचने की संभावना जताई गई है।

छठी बार फारबिसगंज पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

यह छठी बार है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फारबिसगंज में जनता को संबोधित कर रहे हैं। सुबह करीब 11.40 बजे उन्होंने हवाई फील्ड मैदान से जनता को संबोधित किया।
सभा की सुरक्षा के लिए बम निरोधक दस्ता, स्पेशल ब्रांच के अधिकारी, महिला पुलिस बल तथा विभिन्न जिलों से आए पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। सुरक्षा बलों के ठहरने की व्यवस्था स्थानीय ट्रेनिंग स्कूल और नजदीकी विद्यालयों में की गई है।

वरिष्ठ अधिकारियों ने संभाला मोर्चा

सभा स्थल पर बुधवार को ही सुरक्षा और व्यवस्थाओं का जायजा लेने हेतु स्पेशल ब्रांच के आईजी राकेश राठी, पूर्णिया के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल, डीएम अनिल कुमार, एसपी अंजनी कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। मैदान में एक अस्थायी थाना भी बनाया गया है, जिसकी जिम्मेदारी इंस्पेक्टर मुकेश कुमार को दी गई है। हेलीकॉप्टर की ट्रायल लैंडिंग कर हेलीपैड और सुरक्षा व्यवस्थाओं की बारीक जांच की गई।

Read More :

# Araria News # NDA candidates News #Elections Commission News #Farbisganj News #Helipad News #PM Modi news #Trail Landing News Bihar Elections 2025