हापुड़,। दिल्ली कार विस्फोट मामले के बाद पूरे यूपी (UP) में अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते हापुड़ पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार से केमिकल बरामद किया है। पुलिस ने 37 किलो हाइड्रो फ्लोरिड (Hydro Florid) बरामद किया है। आरोपी हरियाणा (Hariyana) से केमिकल लेकर आ रहा था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हापुड के पिलखुवा एनएच9 का मामला है।
डॉ. शाहीन का कानपुर कनेक्शन, एटीएस सतर्क
कई डॉक्टरों और स्टाफ से पूछताछ की तैयारीवहीं दूसरी तरफ डॉक्टर शाहीन का कानपुर कनेक्शन आने के बाद एटीएस के साथ कानपुर कमिश्नरेट पुलिस भी अलर्ट है। एटीएस की टीम ने दूसरे दिन भी कानपुर में डेरा डाल रखा है। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ कैंपस में 2006 के दौरान पोस्टेड रहे डॉक्टर से पूछताछ कर सकती है। एटीएस कानपुर यूनिट की टीम आज कन्नौज जा सकती है।
स्पेशल टीम-3 जुटा रही अहम सुराग
पूर्व पति से भी की जा सकती है पूछताछ कानपुर कमिश्नर के निर्देश पर गठित की गई स्पेशल टीम-3 डॉ शाहीन से जुड़े लोगों की जानकारी जुटाने में जुटी है। जानकारी के मुताबिक 2006 से 2012 में मेडिकल कॉलेज कैंपस विभाग में कार्यरत डॉक्टर और स्टाफ से भी जानकारी जुटाई जा रही है। स्पेशल टीम-3 डॉ शाहीन के पूर्व पति से भी पूछताछ कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक साल 2015 में शाहीन का तलाक हुआ था।
Read More :