తెలుగు | Epaper

National : राहुल की विदेश यात्रा पर उठे सियासी सवाल, कांग्रेस ने दी सफाई

Anuj Kumar
Anuj Kumar
National : राहुल की विदेश यात्रा पर उठे सियासी सवाल, कांग्रेस ने दी सफाई

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक बार फिर विदेश यात्रा पर हैं, जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कई सवाल खड़े किए हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता और आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल पर लगातार देश से “गायब रहने” का आरोप लगाया है।

कांग्रेस का जवाब – भतीजी के ग्रेजुएशन में हिस्सा लेने गए हैं

बीजेपी के आरोपों के बीच कांग्रेस ने मंगलवार को सफाई दी कि राहुल गांधी लंदन (London) में अपनी भतीजी मिराया वाड्रा की ग्रेजुएशन सेरेमनी में भाग लेने गए हैं। पार्टी का कहना है कि यह पूरी तरह निजी पारिवारिक यात्रा है और राहुल गांधी जल्द ही भारत लौट आएंगे।

सोशल मीडिया पर भ्रम, कांग्रेस ने किया स्पष्ट

सोशल मीडिया पर इस यात्रा को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, जिनमें दावा किया जा रहा था कि राहुल बहरीन गए हैं। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, उनकी उड़ान का रूट नई दिल्ली से बहरीन होते हुए लंदन का था, लेकिन उनका गंतव्य सिर्फ लंदन है।

बीजेपी का आरोप – जिम्मेदार पद पर रहकर बार-बार विदेश क्यों?

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने राहुल गांधी की लगातार विदेश यात्राओं को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “पिछले सप्ताह ही राहुल गांधी छुट्टी पर विदेश गए थे और अब फिर कहीं और चले गए हैं। विपक्ष के नेता के रूप में उन्हें देश की जनता को जवाब देना चाहिए।”

कांग्रेस का पलटवार – पीएमओ की चालें हैं ये

प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री कार्यालय राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए लगातार झूठ फैला रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “पीएमओ अपनी गंदी चालें चला रहा है। राहुल गांधी सिर्फ पारिवारिक कारणों से लंदन गए हैं और जल्द लौट आएंगे।”

कौन हैं मिराया वाड्रा?

मिराया वाड्रा, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा की बेटी हैं। वह ब्रिटेन के एक प्रतिष्ठित संस्थान से स्नातक की पढ़ाई पूरी कर रही हैं। राहुल गांधी का उनके स्नातक समारोह में शामिल होना एक पारिवारिक जिम्मेदारी के तहत है।

Read more : Bihar : पहले लिया गोल्ड लोन फिर उसी बैंक में की डकैती, पांच गिरफ्तार

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870