తెలుగు | Epaper

Latest News : हरियाणा की पूनम बनी साइको किलर, चार मासूमों की हत्या

Surekha Bhosle
Surekha Bhosle
Latest News : हरियाणा की पूनम बनी साइको किलर, चार मासूमों की हत्या

दो और बच्चे थे अगला निशाना

हरियाणा के पानीपत और सोनीपत में चार मासूम (Four maasoom) बच्चों की सिलसिलेवार हत्याओं ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. जिन्हें सालों तक हादसा समझा गया, वो दरअसल हादसा नहीं बल्कि सोची समझी साजिश के तहत की गई हत्याएं थीं. एक औरत ने ही इन चारों हत्याओं को अंजाम दिया था, वो भी सिर्फ इसलिए क्योंकि उसे सुंदर बच्चों से जलन थी।

महिला को यूं तो बच्चियों से नफरत थी, मगर उसने अपने बेटे को भी जान से मार डाला. सुनने में ये बेहद अटपटा लग रहा है कि जब महिला के निशाने पर लड़कियां ही थीं तो आखिर उसने लड़के को क्यों मारा? इसके पीछे भी कुछ ऐसी वजहें थीं, जिसे जानकर हर कोई सन्न रह गया

ये कहानी है 32 वर्षीय पूनम (Poonam) की, जो एक साइको किलर है. पूनम को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसकी आंखों में अपने किए पर कोई पछतावा नहीं दिखा. पानीपत पुलिस के मुताबिक पूनम ने पूछताछ में माना कि उसे सुंदर बच्चों से जलन होती थी. खास तौर पर लड़कियों से. चौंकाने वाली बात यह है कि उसने जिन चार बच्चों को मारा, उनमें तीन लड़कियां और एक उसका खुद का बेटा था।

इसलिए पानी में डुबोकर मारती थी…

पूछने पर उसने कहा- बेटे को इसलिए मारा ताकि किसी को घर में शक ना हो कि ये हरकत उसने की है. ये भी बताया कि बच्चों को पानी में इसलिए डुबोती थी, ताकि उसे यकीन हो जाए कि बच्चा अब सांस नहीं ले रहा. यानि बच्चे की मौत निश्चित तौर पर हो चुकी है।

वहीं, दूसरी ओर सोनीपत में पूनम के ससुराल पक्ष ने एक अलग ही कहानी सुनाई. उनका कहना है कि पूनम अक्सर कहती थी कि उसके अंदर एक युवक की आत्मा है. वह आवाज बदलकर कहती- मैंने तीन बच्चों को मार दिया है. इस बीच जांच में एक और हैरान करने वाला एंगल निकला है. पूनम का संपर्क उत्तर प्रदेश के कैराना के एक तांत्रिक से भी था।

चारों हत्याओं की खौफनाक कहानी

पहली दो हत्याएं (2023) में कीं. अपने बेटे और ननद की बच्ची को पानी की टंकी में डुबोया. पानीपत के SP भूपेंद्र सिंह के अनुसार, पूनम ने पहली बार 2023 में अपनी ससुराल भावड़ में दो मासूमों को मारा था. इनमें पूनम का खुद का बेटा शुभम था, जो महज तीन साल का था।

वहीं दूसरी ननद की 9 वर्षीय बेटी इशिका थी. दोनों को पूनम ने घर पर बने पानी के टैंक में डुबोकर मार डाला था. पूनम ने पुलिस को बताया कि परिजनों को शक न हो, इसलिए इशिका के साथ-साथ उसने अपने ही बेटे को भी मार डाला. परिवार को भी पूनम पर तब कोई शक नहीं हुआ. इसलिअ दोनों मौतों को हादसा मान लिया।

ये भी पढ़ें: Putin-पुतिन की यात्रा से उम्मीदें, क्या भारत थाम सकेगा रूस-यूक्रेन युद्ध?

अगस्त 2025 में उसने तीसरी हत्या को अंजाम दिया

इसके बाद अगस्त 2025 में उसने तीसरी हत्या को अंजाम दिया. इस बार पूनम के निशाने पर थी 6 साल की मासूम जिया. अगस्त 2025 में वह अपने मायके सिवाह गांव में थी. यहां उसने चचेरे भाई की 6 वर्षीय बेटी जिया को पानी की टंकी में डुबो दिया. इससे बच्ची की जान चली गई. परिवार ने इसे भी हादसा मानकर अंतिम संस्कार कर दिया. हालाकि इस बार कुछ लोगों को पूनम पर शक जरूर हुआ. मगर जैसे-तैसे मामला दब गया।

फिर चौथी हत्या 1 दिसंबर को पूनम ने की. मगर इस बार उसकी किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया और वो पकड़ी गई. 1 दिसंबर को नौल्था गांव में रिश्तेदारों की शादी थी. सभी बारात में व्यस्त थे. तभी पूनम की नजर 6 साल की विधि पर पड़ी. पूनम सबसे नजर बचाकर विधि के पीछे गई. फिर छत पर रखे प्लास्टिक के टब में उसने विधि की गर्दन डुबोकर उसे मार डाला. दरवाजे को बाहर से कुंडी भी लगा दी और नीचे आकर भीगे कपड़ों के बारे में अलग-अलग कहानियां सुनाती रही।

कैसे पकड़ी गई साइको किलर पूनम?

इधर बच्ची शादी में परिवार शगुन की रस्म चल रही थी, तो दादी ओमवति ने विधि को भी शगुन देने की बात कही और उसे आवाज लगाई. आवाज देने पर जब विधि नहीं मिली तो दादी ने सबसे पहले उसकी खोज शुरू की. पूरा परिवार घबराकर बच्ची को ढूंढने में लग गया. काफी खोजबीन के बाद शादी वाले घर की पहली मंजिल पर बने बंद स्टोर रूम में विधि की लाश मिली. पानी के टब में उसका सिर डूबा हुआ था और पैर जमीन पर टिके हुए थे. FSL टीम और पुलिस मौके पर पहुंची. पहले सुराग तब मिला जब घर के एक सदस्य ने बताया- यह टब तो बाथरूम में था, फिर स्टोर रूम में कैसे आया?

पूनम पूरे आत्मविश्वास से झूठ बोलती रही

पुलिस ने सभी की अलग-अलग पूछताछ शुरू की. पूनम पूरे आत्मविश्वास से झूठ बोलती रही. फिर जांच टीम ने कहा- हम सभी का टेस्ट करेंगे. फिर सख्ती से पूछताछ में वो टूट गई और आखिरकार चारों हत्याओं का सच उगल दिया।

अब जिया की मौत का राज खुलने पर उसके पिता दीपक ने पानीपत के उद्योगिक थाना सेक्टर 29 में हत्या का केस दर्ज करा दिया है।

पूनम की पर्सनालिटी की परतें खुलीं

पूछताछ में पूनम ने बताया- शादी के बाद जब मेरा बेटा शुभम हुआ तो घर पर सभी ताना मारते थे. कहते थे कि पूनम के बेटे से ज्यादा सुंदर घर के बाकी बच्चे हैं. इससे उसके मन में गहरी हीनभावना बैठ गई. यही फिर धीरे-धीरे नफरत और जलन में बदल गई।

परिवार के दो और बच्चे उसकी लिस्ट में थे

पूनम ने पूछताछ में ये भी बताया कि वो परिवार के बाकी बच्चों को भी मारने वाली थी. इनमें से एक उसका खुद का 18 महीने का बेटा भी था. बहरहाल, पूनम अब जेल में है और पुलिस चारों मामलों में आगे की कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें: 

Bihar- सरकारी स्कूलों में नया टाइम-टेबल, प्रार्थना में बिहार गीत, छुट्टी में राष्ट्रगान

Bihar- सरकारी स्कूलों में नया टाइम-टेबल, प्रार्थना में बिहार गीत, छुट्टी में राष्ट्रगान

मासूम की तड़पती मौत, गले में फंसे केले के कारण

मासूम की तड़पती मौत, गले में फंसे केले के कारण

गैस रिसाव से बड़ी दुर्घटना, दो मजदूरों की मौत

गैस रिसाव से बड़ी दुर्घटना, दो मजदूरों की मौत

RBI ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर 5.25% किया, कर्ज होंगे सस्ते

RBI ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर 5.25% किया, कर्ज होंगे सस्ते

ननद के मिसकैरेज में भी पूनम का हाथ!

ननद के मिसकैरेज में भी पूनम का हाथ!

राष्ट्रपति भवन में व्लादिमीर पुतिन का भव्य स्वागत, मोदी रहे मौजूद

राष्ट्रपति भवन में व्लादिमीर पुतिन का भव्य स्वागत, मोदी रहे मौजूद

टीएमसी विधायक हुमायूं बोले-ममता बनर्जी का सीएम पद पर अब भविष्य नहीं

टीएमसी विधायक हुमायूं बोले-ममता बनर्जी का सीएम पद पर अब भविष्य नहीं

स्पीड ब्रेकर बना जानलेवा

स्पीड ब्रेकर बना जानलेवा

Putin- भारत दौरे पर पुतिन को लेकर शशि थरूर का बड़ा बयान

Putin- भारत दौरे पर पुतिन को लेकर शशि थरूर का बड़ा बयान

उत्तराखंड–जम्मू हादसे, बोलेरो व ऑल्टो दुर्घटनाओं में 8 मौतें

उत्तराखंड–जम्मू हादसे, बोलेरो व ऑल्टो दुर्घटनाओं में 8 मौतें

Putin- पुतिन का अमेरिका पर निशाना- खुद तेल खरीदते, भारत को रोकते हैं

Putin- पुतिन का अमेरिका पर निशाना- खुद तेल खरीदते, भारत को रोकते हैं

BJP- बीजेपी को जल्द मिल सकता है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष

BJP- बीजेपी को जल्द मिल सकता है नया राष्ट्रीय अध्यक्ष

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870