Latest Hindi News : Rahul-राहुल गांधी बोले- प्रदूषण रोकने के लिए सरकार ठोस प्लान बनाए

By Anuj Kumar | Updated: December 12, 2025 • 2:24 PM

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शुक्रवार को लोकसभा में वायु प्रदूषण का अहम मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि देश के ज्यादातर बड़े शहर जहरीली हवा की चपेट में हैं। लाखों बच्चे फेफड़ों संबंधी बीमारियों से जूझ रहे हैं और कई लोग कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं।

“हम सभी को मिलकर करना होगा काम” — राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि वायु प्रदूषण (Air Pollution) से जुड़ा यह बेहद गंभीर विषय है। उन्हें विश्वास है कि सरकार और विपक्ष इस मुद्दे पर सहमति से आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि सदन के हर सदस्य को इस बात पर सहमत होना चाहिए कि प्रदूषण से देश को हो रहे नुकसान पर सभी को एकजुट होकर काम करने की आवश्यकता है।

“दोषारोपण नहीं, समाधान पर हो फोकस”

राहुल गांधी ने कहा कि चर्चा का केंद्र यह होना चाहिए कि भविष्य में भारत की जनता की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए जाएँ। उन्होंने आग्रह किया कि अतीत की गलतियों पर बहस करने की बजाय भविष्य के समाधान पर विचार होना चाहिए।

अन्य पढ़ें: Indigo-इंडिगो ने प्रभावित यात्रियों के लिए मुआवजे और ट्रैवल वाउचर का ऐलान

सरकार चर्चा को तैयार -किरेन रिजिजू

इस पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कहा कि सरकार पहले दिन से ही ऐसे सभी अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष सहित सभी दलों से सुझाव लेने को भी इच्छुक है।

Read More :

# Air pollution News #Breaking News in Hindi #Cancer news #Congress Sansad News #Hindi News #Kiren rijiju news #Latest news #Rahul Gandhi news