తెలుగు | Epaper

Raja Case : राजा को मौत देने वाला राज ही कफन ले पहुंचा था घर

Anuj Kumar
Anuj Kumar
Raja Case : राजा को मौत देने वाला राज ही कफन ले पहुंचा था घर

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की मेघालय में हुई हत्या को लेकर अब एक नई जानकारी सामने आई है। हत्या की आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi)का कथित आशिक राज 4 जून को राजा के अंतिम संस्कार में कफन लेकर पहुंचा था।

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की मेघालय में हुई हत्या को लेकर अब एक नई जानकारी सामने आई है। हत्या की आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी का कथित आशिक राज 4 जून को राजा के अंतिम संस्कार में कफन लेकर पहुंचा था। सफेद कपड़े के साथ वह हाथ में माला लिए भी राजा के घर के बाहर एक सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage)में दिखा है।

23 मई को मेघालय में हनीमून के दौरान लापता हुए राजा की लाश 2 जून को ईस्ट खासी हिल्स जिले में मिली थी। इसके बाद शव को 4 जून को वापस इंदौर लाया गया था। तब इंदौर के एक फ्लैट में छिपी बैठी सोनम का कथित प्रेमी राज राजा रघुवंशी के घर कफन लेकर पहुंचा था। राज पर आरोप है कि उसने सोनम के साथ मिलकर इस हत्याकांड की साजिश रची।

4 जून को राजा के घर पर लगे सीसीटीवी और कुछ अन्य वीडियो में राज भी कैद हुआ है। उस दिन वह राजा के घर के बाहर कफन और फूलों की माला लेकर खड़ा दिखा। एक अन्य वीडियो में वह सोनम के पिता को सांत्वना और सहारा देते दिखा था। राजा के परिजनों ने अपने घर का सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो अब वहां राज भी नजर आया है।

लगातार फोन पर बातें कर रहा था राज

नए सीसीटीवी फुटेज में यह भी दिखा है कि राज अंतिम संस्कार के समय बार-बार किसी को फोन कर रहा था। जांचकर्ताओं को आशंका है कि वह लगातार संभवतः सोनम को अपडेट दे रहा होगा। अधिकारी अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि राज उस वक्त किससे जुड़ा हुआ था। राजा के भाई विपिन ने कहा, ‘हमने जब सीसीटीवी चेक किया तो हमें अहसास हुआ। संभवतः वह सोनम से बात कर रहा था।’ सोनम और राज कुशवाहा को शनिवार को अदालत में पेश किया गया जहां से दोनों को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। तीन अन्य सह आरोपी पहले से ही जेल में हैं।

Read more : Pahalgam: हमले के हत्यारों के खात्मे तक ऑपरेशन सिंदूर जारी रहे : ओवैसी

📢 For Advertisement Booking: 98481 12870