Latest Hindi News : राजनाथ छपरा में, शाह अलीनगर में आज करेंगे रैलियां

By Anuj Kumar | Updated: October 29, 2025 • 10:46 AM

पटना। छठ पर्व के समापन के साथ ही बिहार का सियासी पारा तेजी से चढ़ने लगा है। पहले चरण के मतदान से पहले आज से सभी राजनीतिक दलों के बड़े चेहरे प्रचार मैदान में उतर रहे हैं। छठ पर्व की समाप्ति के बाद अब राज्य में चुनावी जंग अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंचने वाली है। एक ओर भाजपा के शीर्ष नेता अमित शाह (Amit Sah) और राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) रैलियों की कमान संभालेंगे, वहीं विपक्ष की ओर से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव संयुक्त मंच साझा करेंगे।

शाह अलीनगर में, राजनाथ छपरा में करेंगे रैली

बुधवार को भाजपा के दो दिग्गज नेता—गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह—बिहार में जनसभाएं करेंगे।

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का साझा मंच

विपक्षी महागठबंधन की ओर से मंगलवार को घोषणापत्र जारी किए जाने के बाद अब फोकस जनता के बीच पहुंचने पर है। राहुल गांधी आज दरभंगा और मुजफ्फरपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे, जबकि तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) उनके साथ मंच साझा करेंगे। कांग्रेस और राजद के अलावा प्रियंका गांधी की रैलियां भी जल्द ही बिहार में होने वाली हैं। विपक्ष अपने वादों को लेकर मतदाताओं तक पहुंचने की पूरी तैयारी में है।

तीन राज्यों के मुख्यमंत्री भी करेंगे प्रचार

एनडीए की तरफ से बुधवार को तीन राज्यों के मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे।

एनडीए बनाम महागठबंधन सियासी टक्कर तेज

छठ पर्व के बाद बिहार का सियासी मैदान पूरी तरह सज चुका है। जहां एनडीए की ओर से नीतीश कुमार, विजय कुमार सिन्हा, और भाजपा के स्टार प्रचारक एकजुट होकर रैलियों की झड़ी लगाने वाले हैं, वहीं महागठबंधन भी राहुल-तेजस्वी के जोड़ी के साथ जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने में जुट गया है।

Read More :

# Rajnath Singh news #Alinagar News #Amit sah news #Breaking News in Hindi #Latest hindi news #NDA news #Rosda News #Tejaswi yadav news Bihar Elections 2025