RPF ने निभाई मानवता की मिसाल

By Surekha Bhosle | Updated: June 17, 2025 • 5:18 PM

दर्द से कराह रही महिला की करवाई सुरक्षित डिलीवरी

घटना स्थल: रेलवे स्टेशन पर शुरू हुई जद्दोजहद

एक महिला यात्री को ट्रेन से उतरते ही अचानक लेबर पेन शुरू हो गया। दर्द से कराह रही महिला की हालत देख मौके पर मौजूद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवान तुरंत हरकत में आ गए। स्टेशन पर स्थित मेडिकल सुविधा न होने के बावजूद जवानों ने सूझबूझ और मानवता का परिचय देते हुए महिला की मदद की।

रेलवे स्टेशन पर लेबर पेन से कराह रही महिला की RPF ने डिलीवरी करवाई। इसके लिए उन्होंने महिला यात्रियों की मदद लेकर चादर से पर्दा बनाया और एम्बुलेंस को कॉल कर दिया। एम्बुलेंस आती उससे पहले ही महिला ने बच्चे को स्टेशन पर ही जन्म दे दिया। इसके बाद महिला और बच्चे को जानना अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

स्टेशन पर मौजूद लोगों ने RPF अधिकारियों को धन्यवाद दिया। मामला भरतपुर रेलवे स्टेशन का प्लेटफॉर्म नंबर 2 का देर रात 3 बजे का है।

प्लेटफॉर्म पर कराहती मिली थी

RPF के सब इंस्पेक्टर अजय प्रताप सिंह ने बताया- रात करीब 3 बजे मैं RPF के जाब्ते के साथ प्लेटफार्म नंबर 2 पर गश्त कर रहा था। इस दौरान प्लेटफार्म पर एक महिला दर्द से कराहती मिली। वह पेन से जोर-जोर से कराह रही थी और अकेली ही थी। जब पूछताछ की तो, महिला ने बताया कि उसका नाम सलगम उर्फ नीतू कौर है वह प्रयागराज की रहने वाली है। वह गर्भवती है और सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेन से भरतपुर के हेलक में अपने पीहर जा रही है। ट्रेन से उतरते ही उसके पेट में जोरों का दर्द हुआ। जिसके बाद वह प्लेटफार्म पर ही लेट गई।

तस्वीरों में देखें पूरा घटनाक्रम

लेबर पेन से चिल्लाती रही

सिंह ने बताया- इसके बाद तुरंत एम्बुलेंस को फोन किया। लेकिन, एम्बुलेंस आने से पहले महिला के पेट दर्द से जोरों से चिल्लाने लगी। इस दौरान RPF के जवान चादर लेकर आए और उन्होंने महिला को चादर का कवर बनाकर उसे कवर किया। आसपास मौजूद महिलाओं से मदद मांगी।

महिला और नवजात दोनों स्वस्थ

सिंह ने बताया- इस दौरान एम्बुलेंस भी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई। एम्बुलेंस स्टाफ रंजीत सिंह ने भी डिलीवरी में मदद करवाई। जिसके बाद महिला की सुरक्षित डिलीवरी हुई। महिला ने लड़के को जन्म दिया। इसके बाद महिला को जनाना अस्पताल भेजा गया। जनाना अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, महिला और नवजात स्वस्थ है। महिला के परिजन भी अब पहुंच चुके हैं।

Read more: National : हमारे देश में इंसानी जान की कोई कीमत नहीं : राहुल

#RPF Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार