Latest Hindi News : Bihar-अनंत सिंह को झटका, एमपी-एमएलए कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज की

By Anuj Kumar | Updated: December 17, 2025 • 1:51 PM

पटना,। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान मोकामा (Mokama) में हुई हिंसक घटना ने पूरे राज्य में राजनीतिक माहौल गरमा दिया था। इस मामले में विशेष एमपी-एमएलए कोर्ट (MP MLA Court) ने विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) की जमानत याचिका खारिज कर दी है, जिससे उनकी कानूनी मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

चुनाव प्रचार के दौरान भड़की हिंसा

यह मामला अक्टूबर के अंतिम सप्ताह का है, जब मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान दो गुटों के बीच विवाद हुआ। गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद मारपीट और फायरिंग में बदल गया। इस दौरान 75 वर्षीय दुलारचंद यादव को गोली लगी, बाद में उनकी मौत हो गई।

दुलारचंद यादव की भूमिका और टकराव

दुलारचंद यादव जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के समर्थन में प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान अनंत सिंह के काफिले और विरोधी समर्थकों के बीच टकराव हुआ, जो हिंसक रूप ले बैठा।

हत्या के आरोप और पुलिस की कार्रवाई

परिजनों का आरोप है कि गोली मारने के बाद अनंत सिंह के समर्थकों ने दुलारचंद यादव पर गाड़ी चढ़ाकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार मौत भारी वाहन के गुजरने से हुई, हालांकि गोली लगने की भी पुष्टि हुई है। इस मामले में अनंत सिंह पर मुख्य आरोप लगे।

गिरफ्तारी और जांच

घटना के बाद 2 नवंबर को पटना पुलिस ने अनंत सिंह को उनके दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया। तब से वे पटना की बेऊर जेल में बंद हैं। इस केस में 80 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मामले की जांच पटना पुलिस और सीआईडी कर रही है।

अन्य पढ़े: US campus shooting : ब्राउन यूनिवर्सिटी शूटिंग: दो की मौत, आठ घायल…

जेल में रहते हुए जीता चुनाव

दिलचस्प बात यह है कि जेल में बंद रहते हुए भी अनंत सिंह ने मोकामा सीट से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। उन्होंने वीणा देवी को 28 हजार से अधिक वोटों से हराकर छठी बार विधायक बनने का रिकॉर्ड बनाया।

शपथ और सदन से दूरी

जमानत याचिका खारिज होने के बाद अनंत सिंह फिलहाल जेल में ही रहेंगे। विधायक बनने के बावजूद वे शपथ ग्रहण और विधानसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं हो पा रहे हैं। जांच पूरी होने और चार्जशीट दाखिल होने के बाद ही आगे की स्थिति साफ होगी।

Read More :

# Dularchand Yadav News # MokamaNews # Police news #BIhar Assembly Elections News #Breaking News in Hindi #Jan Suraj Party news #Mokama news #MP MLA Court News